Advertisement

क्या दलित बहनों से रेप के फरमान से समाज सुधरेगा?

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की एक खाप पंचायत ने गांव में दो दलित बहनों से रेप करने का फरमान सुनाया है. यही नहीं रेप के साथ ही नंगा घुमाने की भी बात कही है.   आरोप है कि बहनों का भाई गांव में जाट समुदाय की एक महिला के साथ भाग गया था. इसके बाद […]

Advertisement
  • August 20, 2015 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की एक खाप पंचायत ने गांव में दो दलित बहनों से रेप करने का फरमान सुनाया है. यही नहीं रेप के साथ ही नंगा घुमाने की भी बात कही है.
 
आरोप है कि बहनों का भाई गांव में जाट समुदाय की एक महिला के साथ भाग गया था. इसके बाद बागपत जिले में इसी मसले पर पंचायत ने 30 जुलाई को हुई बैठक में रेप का फैसला सुनाया. 
 
 
फिलहाल 23 साल की लड़की ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगा कर अपनी और फैमिली की सिक्युरिटी की मांग की है. अगर पूरे मामले को देखे जाए तो सवाल है कि आखिर पंचायतों ने बेतुका फरमान क्यों सुनाया? क्या ऐसी जाहिल-जालिम पंचायतों से समाज को सुधारा जा सकेगा?
 
वीडियो पर क्लिक कर देखिए क्या कहा बहनों ने?

Tags

Advertisement