सुल्तानपुर. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सरकारी स्कूलों की बदहाली पर याचिका दाखिल करने वाले सुल्तानपुर के शिक्षक शिव कुमार पाठक को उनके स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है. शिव कुमार पर आरोप है कि वे नियमित तौर पर स्कूल नहीं आते हैं.
आपको बता दें कि शिव की याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी के सचिव को आदेश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि आने वाले साल तक सभी सरकारी अधिकारियों, नेता और जजों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ें. दरअसल, सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए एक याचिकर्त्ता की शिकायत पर कोर्ट ने यह आदेश दिया. याचिका में कहा गया कि सरकारी परिषदीय स्कूल में अयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, जिसके चलते बच्चों को स्तरीय शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इसकी चिंता ना तो सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को है और ना ही प्रदेश के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को है.