Advertisement

सोनिया ने MP की बर्बाद फसल का जायजा लिया

नीमच. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश में नीमच जिले के कई गांवों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का जायजा लिया. पिछले दिनों यहां हुई बेमौसम की बारिश और ओला गिरने के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नीमच पहुंचीं, जहां हवाईपट्टी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं […]

Advertisement
  • April 2, 2015 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नीमच. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश में नीमच जिले के कई गांवों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का जायजा लिया. पिछले दिनों यहां हुई बेमौसम की बारिश और ओला गिरने के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नीमच पहुंचीं, जहां हवाईपट्टी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की. सोनिया यहां से उन गांवों की ओर गईं, जहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है

. सोनिया से मिलने पहुंचे कई किसान अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को हाथ में लिए हुए थे और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना हाल सुनाया. सोनिया कई खेतों में गईं और नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया. उन्होंने किसानों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी पार्टी की सरकार न तो केंद्र में है और न ही राज्य में, फिर भी कांग्रेस किसानों को राहत दिलाने का प्रयास करेगी.

Tags

Advertisement