Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • FTII में देर रात हंगामा, पुलिस ने 5 छात्रों को गिरफ्तार किया

FTII में देर रात हंगामा, पुलिस ने 5 छात्रों को गिरफ्तार किया

मंगलवार की आधी रात पुणे FTII के 5 आंदोलनकारी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. FTII निदेशक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रों को गिरफ्तार किया है. FTII के 15 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. संस्थान के निदेशक की शिकायत पर पुलिस जब छात्रों को गिरफ्तार करने पहुंची तो पांच छात्रों की ही पहचान हो पाई.

Advertisement
  • August 19, 2015 2:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मंगलवार की आधी रात पुणे FTII के 5 आंदोलनकारी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. FTII  निदेशक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रों को  गिरफ्तार किया है. FTII के 15 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. संस्थान के निदेशक की शिकायत पर पुलिस जब छात्रों को गिरफ्तार करने पहुंची तो पांच छात्रों की ही पहचान हो पाई.
 
गौरतलब है कि सोमवार को छात्रों ने FTII के निदेशक प्रशांत पाठराबेने का घेराव किया था, निदेशक ने छात्रों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. पुणे FTII के 2008 बैच के छात्रों को उनका प्रोजेक्ट असेसमेंट पूरा होने के बाद FTII छोड़ने का नोटिस मिला था, छात्र नोटिस के विरोध में निदेशक का घेराव कर रहे थे.
 
आपको बता दें कि पिछले 2 महीने से पुणे FTII के छात्र संस्थान के नए चेयरमैन गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग कर रहे हैं, छात्रों का कहना है कि गजेंद्र की नियुक्ति बीजेपी-RSS से उनके संबंध की वजह से हुई है. वहीं सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने FTII की जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए एक पैनल बनाने का फैसला लिया है.

Tags

Advertisement