प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बिहार को करीब सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा पर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि विशेष सहायता बिहार का अधिकार है, कोई उपकार नहीं. नीतीश ने कहा कि मोदी उन्हें याचक और अहंकारी दोनों कहते हैं जबकि कोई याचक अहंकारी हो ही नहीं सकता.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बिहार को करीब सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा पर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि विशेष सहायता बिहार का अधिकार है, कोई उपकार नहीं. नीतीश ने कहा कि मोदी उन्हें याचक और अहंकारी दोनों कहते हैं जबकि कोई याचक अहंकारी हो ही नहीं सकता.
प्रधानमंत्री मोदी ने आरा की एक सभा में आज कहा था कि केंद्र सरकार बिहार को 125 लाख करोड़ के पैकेज दिए जाएंगे जिसमें पहले से ही मंजूर 40 हजार की परियोजनाओं को जोड़ दें तो कुल 165 लाख करोड़ रुपए बिहार के विकास पर खर्च होंगे.
इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट करके कहा है कि विशेष सहायता बिहार का अधिकार है इसलिए ऐसा करके केंद्र सरकार कोई उपकार नहीं कर रही है.
While I will wait to hear details of the so called package announced by Modiji, I emphasize, special assistance is OUR RIGHT & not a favor
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 18, 2015
मोदी द्वारा भाषण में यह कहने पर कि नीतीश राज्य को बीमारू नहीं मानते हैं लेकिन कभी ये, कभी वो मांगते रहते हैं, नीतीश ने कहा कि बिहार को विशेष सहायता दिलाने की कोशिश को मोदी जी ने याचना कहा है तो वो बिहार और बिहार की जनता के लिए वो किसी के भी दरवाजे पर बार-बार याचक बनकर जाना पड़े तो मुझे कोई संकोच नहीं है.
बिहार को विशेष सहायता दिलाने के लिए मेरे प्रयासों को मोदीजी द्वारा याचना बताने पर मुझे इतना ही कहना है कि (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 18, 2015
बिहार और बिहार की जनता के लिए अगर मुझे बार बार याचक के तौर पे किसी के दरवाज़े जाना पड़े तो इसमें मुझे कोई संकोच नहीं है (2/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 18, 2015
शाम में पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि एक तरफ मोदी उन्हें याचक कहते हैं और दूसरी तरफ अहंकारी भी कहते हैं. नीतीश ने मोदी से सवाल किया कि एक याचक अहंकारी कैसे हो सकता है.