Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी में मारे गए लोगों की याद में होगा श्राद्ध और पिंडदान का आयोजन : संजय निरुपम

नोटबंदी में मारे गए लोगों की याद में होगा श्राद्ध और पिंडदान का आयोजन : संजय निरुपम

आज नोटबंदी को पूरा एक साल हो गया है. बीजेपी इस दिन को काला धन विरोध दिवस मना रही है तो वहीं कांग्रेस नोटबंदी पर केंद्र को घेरने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
  • November 8, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज नोटबंदी को पूरा एक साल हो गया है. बीजेपी इस दिन को काला धन विरोध दिवस मना रही है तो वहीं कांग्रेस नोटबंदी पर केंद्र को घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस नोटबंदी को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन और रैलियां कर रही है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट के जरिए बताया कि मुंबई के आजाद मैदान में नोटंबदी की बरसी के मौके पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही नोटबंदी के दौरान जिन लोगों की जान चली गई , उन्हें श्रद्धाजंली और पिंड दान किया जायेगा. 
 
सोमवार को मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने ट्वीट के जरिए बताया कि कांग्रेस ने मुंबई में नोटबंदी के विरोध में प्रतीकात्मक श्राद्ध और पिंड दान का कार्यक्रम आयोजित किया है. संजय ने बताया कि सुबह 8 बजे से 11 बजे तक श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन है. इस श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी मोहन प्रकाश और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सांसद अशोक चव्हाण उपस्थित रहेंगे. बता दें कि नोटबंदी के दौरान पुराने नोट बदलाने के लिए बैंकों के आगे लोगों की लंबी कतारें लगती थीं, उस वक्त कई लोगों की जान चली गई थी और लंबी लाइनों में खूब झगड़े हुए जिसमें कई लोगों की हाथपाई हो जाती थी. लोगों को पुराने 500-1000 रुपये के नोटों को वापस करवाने के लिए  45 दिन का समय दिया गया था.
वहीं आधी रात को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के विरोध में नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने नोटबंदी को केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी करार दिया है. वहीं कार्यक्रमों के माध्यम से बीजेपी बोलती रही है कि इसका विरोध करने वाले ब्लैकमनी के समर्थक हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस ने नोटबंदी को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काला अध्याय और एक संगठित लूट बताया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement