Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी का 1 साल, केंद्र सरकार के ये 9 मंत्री सुनाएंगे नोटबंदी की सफलता की कहानी

नोटबंदी का 1 साल, केंद्र सरकार के ये 9 मंत्री सुनाएंगे नोटबंदी की सफलता की कहानी

8 नवंबर, 2017 यानी आज नोटबंदी का एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर केंद्र सरकार ने पूरे देश में एंटी ब्लैक मनी डे मनाने की घोषणा की है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार के मंत्री देश के अलग-अलग शहरों में नोटबंदी की सफलता पर सरकारी दावे पेश करेंगे.

Advertisement
नोटबंदी
  • November 7, 2017 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः 8 नवंबर, 2017 यानी आज नोटबंदी का एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर केंद्र सरकार ने पूरे देश में एंटी ब्लैक मनी डे मनाने की घोषणा की है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार के मंत्री देश के अलग-अलग शहरों में नोटबंदी की सफलता पर सरकारी दावे पेश करेंगे. केंद्र सरकार के यह मंत्री बुधवार को इन शहरों में होंगे और जनता को नोटबंदी की सफलता के बारे में बताएंगे. केंद्र सरकार के यह सभी मंत्री प्रस्तावित शहरों में रहकर प्रेस कॉंफ्रेंस करेंगे और जनता को नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए नोटबंदी के एक साल की उपलब्धियां बताएंगे.
 
1- स्मृति ईरानी- लखनऊ
2- निर्मला सीतारमन- चेन्नई
3- नितिन गडकरी- मुंबई
4- पीयूष गोयल- अहमदाबाद
5- मुख्तार अब्बास नकवी- चंडीगढ़
 6- प्रकाश जावड़ेकर- बेंगलुरु
7- जयंत सिन्हा- कोलकाता
8- अनंत कुमार- हैदराबाद
 9- सुरेश प्रभु- जयपुर
 

Tags

Advertisement