गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: राहुल गांधी से पहले सूरत के व्यापारियों से मिलने पहुंचे अमित शाह, पीयूष गोयल भी साथ

पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेता लगातार गुजरात दौरे पर हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी बुधवार को सूरत पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात करने वाले हैं लेकिन उससे पहले मंगलवार को ही अमित शाह नाराज व्यापारियों को मनाने के लिए सूरत जा पहुंचे.

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: राहुल गांधी से पहले सूरत के व्यापारियों से मिलने पहुंचे अमित शाह, पीयूष गोयल भी साथ

Admin

  • November 7, 2017 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सूरतः गुजरात विधानसभा चुनाव का रण युद्ध शुरू हो चुका है. बीजेपी और कांग्रेस राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात के वोटरों का भी दिल जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेता लगातार गुजरात दौरे पर हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी बुधवार को सूरत पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात करने वाले हैं लेकिन उससे पहले मंगलवार को ही अमित शाह नाराज व्यापारियों को मनाने के लिए सूरत जा पहुंचे.
 
सूरत दौरे में अमित शाह के साथ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं की सूरत के हीरा और कपड़ा व्यापारियों के साथ बातचीत चल रही है. बताया जा रहा है कि यह मीटिंग सूरत के नंदन वन फॉर्म हाउस में आयोजित की गई है. बताते चलें कि गुजरात सरकार नाराज व्यापारियों को मनाने के लिए कई तरह के राहत पैकेज का ऐलान कर चुकी है. दरअसल जीएसटी की वजह से गुजरात के कपड़ा और अन्य व्यापारी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. व्यापारियों ने जीएसटी का विरोध करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ कई दिनों तक प्रदर्शन किया था.
 
गुजरात चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी को सूबे में अपनी कुर्सी हिलती नजर आ रही थी. बीजेपी में इस बात को लेकर भी काफी मंथन हुआ कि नाराज व्यापारियों को आखिर कैसे मनाया जाए. हाल में केंद्र सरकार ने जीएसटी में कई बड़े बदलाव भी किए थे. सूत्रों की मानें तो यह बदलाव गुजरात के व्यापारियों को संतुष्ट करने के लिए ही किए गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार एक बार फिर जीएसटी में बदलाव कर सकती है. व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी को डर सता रहा है कि नाराज व्यापारी कांग्रेस के पाले में जा सकते हैं.
 
यही वजह है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सूरत पहुंचने से पहले ही अमित शाह व्यापारियों से मिलने यहां पहुंच गए. बताते चलें कि बुधवार को राहुल गांधी सूरत में शाम 5 बजे व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे. दूसरी ओर बुधवार को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और अन्य कांग्रेसी नेताओं की हार्दिक पटेल की टीम के साथ बैठक प्रस्तावित बताई जा रही है. फिलहाल सूबे में सियासी बैठकों का दौर जारी है. सियासतदां के बीच वोटरों को लुभाने-मनाने की होड़ मची हुई है. कांग्रेस पिछले दो दशकों से सूबे की सत्ता से बेदखल है तो बीजेपी इस बार कुर्सी बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है.
 

 

Tags

Advertisement