ये दो आतंकी नावेद के दोस्त हैं, क्या आपने देखा है इन्हें ?

नई दिल्‍ली. आतंकी नावेद से पूछताछ के बाद राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नावेद के साथ घुसपैठ करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के स्‍केच जारी किए हैं. दोनों उधमपुर अटैक में नावेद के साथ मौजूद थे.   पूछताछ के आधार पर एनआईए ने दोनों आतंकियों का नाम जरघम उर्फ मोहम्मद भाई और दूसरे का […]

Advertisement
ये दो आतंकी नावेद के दोस्त हैं, क्या आपने देखा है इन्हें ?

Admin

  • August 18, 2015 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्‍ली. आतंकी नावेद से पूछताछ के बाद राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नावेद के साथ घुसपैठ करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के स्‍केच जारी किए हैं. दोनों उधमपुर अटैक में नावेद के साथ मौजूद थे.
 
पूछताछ के आधार पर एनआईए ने दोनों आतंकियों का नाम जरघम उर्फ मोहम्मद भाई और दूसरे का नाम अबु ओकाशा बताया है. दोनों पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के रहने वाले हैं. एजेंसी ने दोनों पर 5-5 लाख रुपये के इनाम का एलान किया है. दोनों आतंकी कथित तौर पर नावेद के साथ उधमपुर अटैक में शामिल थे.
 
क्या-क्या बताया है नावेद ने? 
एनआईए आतंकी नावेद से दिनों से पूछताछ कर रही है. इसी दौरान बार-बार बयान बदलने पर मंगलवार के दिन नावेद का लाइ डिटेक्टर टेस्ट हुआ. बता दें कि पिछले महीने आतंकी नावेद ने उधमपुर में बीएसएफ कर्मियों पर हमला करने के बाद दो ग्रामीणों को बंधक बना लिया था. इन्हीं दोनों ग्रामीणों ने उल्टे उसे ही पकड़ लिया. नावेद का साथी मोहम्मद नोमान उर्फ मोमिन मुठभेड़ में बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में मारा गया था.
 
 

Tags

Advertisement