दिग्विजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एविएशन घोटाले के आरोपी तलवार से जुड़ा नाम
दिग्विजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एविएशन घोटाले के आरोपी तलवार से जुड़ा नाम
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. यूपीए सरकार के दौरान हुए 1000 करोड़ के एविएशन घोटाले के आरोपी दीपक तलवार से दिग्विजय सिंह का नाम भी जुड़ गया है.
November 7, 2017 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. यूपीए सरकार के दौरान हुए 1000 करोड़ के एविएशन घोटाले के आरोपी दीपक तलवार से दिग्विजय सिंह का नाम भी जुड़ गया है. आयकर विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि एविएशन फिक्सर दीपक तलवार ने दिग्विजय सिंह और उनके परिवार के लिए फ्लाइट के कई टिकट बुक किए थे. जांच में सामने आया कि दीपक तलवार की फर्म वेव हॉस्पिटलिटी एमिरेट्स ने दिग्विजय और उनके परिवार के लिए करीब सवा करोड़ रुपये की फ्लाइट के टिकट बुक किए थे.
इस रकम में से 60 लाख रुपये के टिकट दिग्विजय और उनकी पूर्व पत्नी के लिए बुक कराए गए थे. बता दें कि यह टिकट तब खरीदे गए थे जब दिग्विजय सिंह कांग्रेस के महासचिव पद पर थे. एविएशन घोटाले के आरोपी से दिग्विजय सिंह का नाम जुड़ने के बाद बीजेपी को कांग्रेस पर हमला बोलने का एक और मौका मिल गया है. वहीं केस की आयकर जांच में नाम आने के बाद दिग्विजय खुद सामने आए. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी आशा और बेटी का ह्यूस्टन में कैंसर का इलाज चल रहा था. ह्यूस्टन आने-जाने की सभी टिकटें उन्होंने खुद खरीदी थीं. दीपक तलवार की फर्म ने सिर्फ उन टिकटों को अपग्रेड किया था.
बहरहाल इस मामले में सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली का भी बयान आया. जेटली ने कहा कि राजस्व विभाग इस केस की जांच कर रहा है. गौरतलब है कि दीपक तलवार की पहचान एक बड़े कॉर्पोरेट लॉबिस्ट और राजनेताओं के करीबी के तौर पर होती है. आयकर विभाग दीपक तलवार की बेनामी संपत्ति की जांच कर रहा है. बीते 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट ने तलवार को नोटिस जारी कर उनकी आय के स्त्रोतों के संबंध में जवाब तलब किया था.