जब गुलजारी लाल नंदी ने पीएम बनने के लिए दिल्ली बुला ली थीं बीएसफ की टुकड़ियां
जब गुलजारी लाल नंदी ने पीएम बनने के लिए दिल्ली बुला ली थीं बीएसफ की टुकड़ियां
आर्मी चीफ वीके सिंह के रिटायरमेंट के समय सेना की टुकडियों को दिल्ली बुलाने की खबर खूब चली थी, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इंदिरा गांधी के पहली बार पीएम बनने के वक्त भी ऐसी ही कुछ बीएसएफ टुकड़ियां दिल्ली बुलाई गई थीं.
November 7, 2017 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आर्मी चीफ वीके सिंह के रिटायरमेंट के समय सेना की टुकडियों को दिल्ली बुलाने की खबर खूब चली थी, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इंदिरा गांधी के पहली बार पीएम बनने के वक्त भी ऐसी ही कुछ बीएसएफ टुकड़ियां दिल्ली बुलाई गई थीं. ये टुकडियां बुलाई थीं कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा ने. दिलचस्प बात है कि गुलजारी लाल नंदा ने ये बात बाद में छुपाई भी नहीं और मान ली. संसदीय दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस संसदीय बोर्ड की मीटिंग से एक दिन पहले की ये बात है, इंदिरा को कहीं से खबर मिली और इंदिरा ने अपनी एक दोस्त को फोन करके बताया कि नंदा ने बीएसएफ की कुछ टुकडियां दिल्ली बुला ली हैं.
तो इंदिरा की दोस्त ने पूछा कि तो नंदा को क्या जरूरत पड़ी, तो इंदिरा ने बताया कि नंदा अपनी एस्ट्रोलॉजर्स की बहुत मानने हैं, जो उनकी महत्वाकांक्षाओं को हवा दे रहे हैं. पीएम बनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इंदिरा इस बात से काफी परेशान थीं. लेकिन इतना तय था कि इंदिरा ने नेहरू के पीएम रहते हर विभाग में अपने सूत्र जमा रखे थे. कोई भी खबर उनके खिलाफ होती थी, तो उनको कहीं ना कहीं से पता चल ही जाती थी. चूंकि डीपी मिश्रा उनके लिए कोशिशें कर रहे थे, इसलिए वो माहौल पर नजर रखे रहीं और खामोश रहीं. जब पीएम चुन लीं गईं तभी उन्होंने गुलजारी लाल नंदा को बुलाकर बीएसफ की टुकडियां ऐन नेता का चुनाव होने से पहले दिल्ली बुलाने की वजह पूछी. तो क्या था इंदिरा से गुलजारी लाल नंदा का दिलचस्प जवाव, जानने के लिए देखिए हमारा ये वीडियो शो