पद्मावती विवाद: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, जिनके घर की स्त्रियां रोज शौहर बदलती है, वो क्या जानें जौहर क्या होता है
पद्मावती विवाद: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, जिनके घर की स्त्रियां रोज शौहर बदलती है, वो क्या जानें जौहर क्या होता है
भोपाल. पद्मावती फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले गुजरात बीजेपी ने राज्य में इस फिल्म की रिलीज का विरोध किया था. अब मध्यप्रदेश से बीजेपी सांसद चिंतामणी मालवीय ने इस विवाद को लेकर विवादित बयान दिया है. सांसद ने कहा है कि जिन फिल्मकारों के घर की स्त्रियां रोज […]
November 7, 2017 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
भोपाल. पद्मावती फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले गुजरात बीजेपी ने राज्य में इस फिल्म की रिलीज का विरोध किया था. अब मध्यप्रदेश से बीजेपी सांसद चिंतामणी मालवीय ने इस विवाद को लेकर विवादित बयान दिया है. सांसद ने कहा है कि जिन फिल्मकारों के घर की स्त्रियां रोज शौहर बदलती है, वो क्या जाने जौहर क्या होता है? वहीं सांसद ने अपने ट्वीटर और फेसबुक पर भी फिल्म के विरोध जताया है. सांसद ने लिखा कि मैं फ़िल्म पद्मावती का पुरजोर विरोध और बहिष्कार करता हूं. मेरे शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि इस फ़िल्म को बिल्कुल न देखें. फ़िल्म बनाकर चन्द पैसों के लालच के लिए इतिहास से छेड़छाड़ करना शर्मनाक और घृणित कार्य है.
सांसद चिंतामणी मालवीय ने कहा कि हर भारतीय नारी की आदर्श रानी पद्मावती जी पर भारतीयों को गर्व है. रानी पद्मावती ने अपने सतीत्व और देश औऱ समाज की आन बान शान के लिए हजारों नारियों के साथ स्वयं को आग में झोंक दिया था. उसे तोड़ मरोड़ कर दिखाना वास्तव में इस देश का अपमान है. भंसाली जैसे लोगों को कोई और भाषा समझ नहीं इन जैसे लोगो को सिर्फ जूते की भाषा ही समझ आती है. यह देश रानी पद्मावती का अपमान नही सहेगा.
सांसद चिंतामणी मालवीय ने लिखा कि हम गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़खानी भी बर्दाश्त नही कर सकते. अलाउद्दीन खिलजी के दरबारी कवियों द्वारा लिखे गए गलत इतिहास पर संजय लीला भंसाली ने पद्मावती फ़िल्म बना दी है. यह न सिर्फ गलत है बल्कि निंदनीय है. जिन फिल्मकारों के घरों की स्त्रियां रोज अपने शौहर बदलती है वे क्या जानें जौहर क्या होता है? सांसद चिंतामणी मालवीय ने कहा कि अभिव्यक्ति के नाम पर संजय भंसाली की मानसिक विकृति नही सहन की जाएगी.