Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुछ दिनों के लिए बंद हो सकते हैं स्कूल, सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली बन गई है ‘गैस चैंबर’

कुछ दिनों के लिए बंद हो सकते हैं स्कूल, सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली बन गई है ‘गैस चैंबर’

देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली स्मॉग के कारण अगले कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद किया जा सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात के संकेत दिए हैं.

Advertisement
  • November 7, 2017 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली स्मॉग के कारण अगले कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद किया जा सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात के संकेत दिए हैं. अरविंद केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया से प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने के लिए कहा है. बता दें कि स्मॉग के चलते लोगों को आंखों में जलन और सिरदर्द की शिकायत देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. स्मॉग के कारण रेल यातायात और कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. दिल्ली-एनसीआर में लोगों को जहरीली स्मॉग के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली गैस चेंबर बन गई है, हर साल इन दिनों दिल्ली प्रदूषण की समस्या से घिर जाती है. हम सभी को मिलकर इस समस्या का समाधान ढूंढना होगा.
IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने स्मॉग को लेकर एमरजेंसी घोषित की है, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर केके अग्रवाल का कहना है कि स्मॉग को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को तत्काल बंद करना चाहिए. हवा की गुणवत्ता खराब होने पर एनजीटी ने कहा कि दिल्ली में आपात हालात जैसी स्थिति हो गई है, इसी के साथ NGT ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को ये बताने के लिए कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने क्या एहतियाती कदम उठाए हैं
स्मॉग से हो सकती हैं ये परेशानियां
दिल्ली में छाई जहरीली स्मॉग के कारण खांसी, ब्रॉन्काइटिस, दिल की बीमारी, त्वचा संबंधी रोग, बाल झड़ना, आंखों में जलन, नाक, कान, गला, फेफड़े में इंफेक्शन, ब्लड प्रेशर के रोगियों को ब्रेन स्ट्रोक की समस्या,दमा के रोगियों को अटैक पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. 
 
 
दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ा, डॉक्टरों ने मॉर्निंग वॉक से बचने की दी नसीहत
 

दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ा, डॉक्टरों ने मॉर्निंग वॉक से बचने की दी नसीहत

Tags

Advertisement