Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ओडिशा में फसल खराब हो जाने से निराश 6 किसानों ने की आत्महत्या

ओडिशा में फसल खराब हो जाने से निराश 6 किसानों ने की आत्महत्या

भुवनेश्वर. ओडिशा में फसल खराब हो जाने के कारण 6 किसानों के द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ओडिशा के बरगढ़ के रहने वाले 6 किसानों ने आत्महत्या की है. बरगढ़ के जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ऐसा मामला संज्ञान […]

Advertisement
  • November 7, 2017 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
भुवनेश्वर. ओडिशा में फसल खराब हो जाने के कारण 6 किसानों के द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ओडिशा के बरगढ़ के रहने वाले 6 किसानों ने आत्महत्या की है. बरगढ़ के जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है, इस मामले की जांच कराई जा रही है. डीएम ने कहा कि जिन्होंने फसल में नुकसाल झेला है उन्हें मुआवजा जरूर दिया जाएगा. बता दें कि देश के कई राज्यों में किसानों के फसल खराब होने और कर्ज में डूबे होने की वजह से आत्महत्या के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते 10 दिनों में ओडिशा के आठ राज्‍यों में आठ से ज्‍यादा किसानों ने आत्‍महत्‍या की है. वहीं राज्य में कई स्थानों पर किसानों के द्वारा खराब हो चुकी फसल को जलाने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसानों को दिए गए कीटनाशक या तो खराब थे या टिड्डियों को रोकने में असमर्थ थे, जिसके चलते किसानों की फसलें खराब हो रही और वो आत्महत्या कर रहे हैं. 
 
इस घटना के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य की बीजू जनता दल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्‍होंने राज्‍य प्रशासन को ‘हत्‍यारा’ और ‘असंवेदनशील’ भी करार दिया है.
 
ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

Tags

Advertisement