कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर. सोमवार शाम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. जबकि एक सैन्यकर्मी शहीद व दो अन्य जवान घायल हो गए. इसके अलावा एक नागरिक भी जख्मी हुआ है. तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं. इनमें एक का नाम समीर टाइगर और दूसरे का वसीम बाबर बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि तीन आतंकवादी मारे गए और गोलीबारी थम गई है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलर इलाके के कंडी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में थलसेना का एक जवान शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक आम आदमी जख्मी भी हुआ. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर अब खत्म हो गया है. मारे गए आतंकियों के कब्जे से 2 एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है. सुरक्षाबलों के हाथों ढेर हुए आतंकी रविवार को पुलिस पर हुए हमले में भी शामिल थे.
सूत्रों के अनुसार सेना को उक्त इलाके में हिजबुल के 2-3 आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे, जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स रैजीमैंट, एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. पुलवामा के अगलर कांडी इलाके में आतंकियों ने पनाह ली है और वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. खबर ये भी मिली थी कि गांव में तीन आतंकी छुपे हुए हैं. जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और ऑपरेश शुरू किया. कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद जवानों ने आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं घेराबंदी में फंसे आतंकियों को सुरक्षित निकालने के लिए सुरक्षाबलों पर पथराव कर रही भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में पांच युवक जख्मी हो गए. हालात को देखते हुए पुलवामा जिले व उसके साथ सटे इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
इससे पहले कश्मीर के ही गांदरबल में सेना और एसओजी के साझा अभियान में आतंकियो की पनाहगाह का पता चला. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बड़ी मात्रा में गोले बारूद बरामद किए. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को नजवां के जंगल में बंदूकें, कारतूस और गोला बारूद की बड़ी खेप मिली है. आतंकियों के बारूदखाने को देखकर साफ है कि वो किसी बड़े हमले की फिराक में थे.

 

admin

Recent Posts

मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी संग हुई स्पॉट ऐश्वर्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकली ?

मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…

1 minute ago

दुनिया की सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट जारी, जानें कौन है सबसे ताकतवर?

वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…

2 minutes ago

अवैध संबंधों का विरोध करना शख्स को पड़ा भारी, पत्नी के आशिक ने पीट-पीटकर ली जान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

3 minutes ago

White House में श्रीराम की एंट्री, ट्रंप को एक और भारतीय पर भरोसा, सौंपी AI की कमान

डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…

10 minutes ago

Bigg Boss 18: 11वें हफ्ते की रैंकिंग लिस्ट में चौंकाने वाला उलटफेर, जानें टॉप 5 में कौन हैं आगे?

पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…

25 minutes ago