कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर. सोमवार शाम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. जबकि एक सैन्यकर्मी शहीद व दो अन्य जवान घायल हो गए. इसके अलावा एक नागरिक भी जख्मी हुआ है. तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं. इनमें एक का नाम समीर टाइगर और दूसरे का वसीम बाबर बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि तीन आतंकवादी मारे गए और गोलीबारी थम गई है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलर इलाके के कंडी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में थलसेना का एक जवान शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक आम आदमी जख्मी भी हुआ. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर अब खत्म हो गया है. मारे गए आतंकियों के कब्जे से 2 एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है. सुरक्षाबलों के हाथों ढेर हुए आतंकी रविवार को पुलिस पर हुए हमले में भी शामिल थे.
सूत्रों के अनुसार सेना को उक्त इलाके में हिजबुल के 2-3 आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे, जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स रैजीमैंट, एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. पुलवामा के अगलर कांडी इलाके में आतंकियों ने पनाह ली है और वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. खबर ये भी मिली थी कि गांव में तीन आतंकी छुपे हुए हैं. जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और ऑपरेश शुरू किया. कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद जवानों ने आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं घेराबंदी में फंसे आतंकियों को सुरक्षित निकालने के लिए सुरक्षाबलों पर पथराव कर रही भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में पांच युवक जख्मी हो गए. हालात को देखते हुए पुलवामा जिले व उसके साथ सटे इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
इससे पहले कश्मीर के ही गांदरबल में सेना और एसओजी के साझा अभियान में आतंकियो की पनाहगाह का पता चला. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बड़ी मात्रा में गोले बारूद बरामद किए. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को नजवां के जंगल में बंदूकें, कारतूस और गोला बारूद की बड़ी खेप मिली है. आतंकियों के बारूदखाने को देखकर साफ है कि वो किसी बड़े हमले की फिराक में थे.

 

admin

Recent Posts

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

8 minutes ago

बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…

8 minutes ago

यूपी की 9 सीटों का Exit Poll: योगी ने गाड़ा झंडा इसलिए अखिलेश को आ रहा गुस्सा!

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…

16 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…

27 minutes ago

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस तेज गेंदबाज पर भारत को भरोसा, सर्वे में लोगों ने बता दिया

क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…

43 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…

50 minutes ago