Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के जामिया नगर में एटीएम से निकला हॉफ प्रिंट 2000 का नोट

दिल्ली के जामिया नगर में एटीएम से निकला हॉफ प्रिंट 2000 का नोट

8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल हो जाएगा. इस दिन भारत सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अर्थव्यस्था के चलन से बाहर कर दिया था

Advertisement
  • November 7, 2017 2:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. 8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल हो जाएगा. इस दिन भारत सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अर्थव्यस्था के चलन से बाहर कर दिया था और 500 और 2000 के नए नोटों का चलन शुरू किया था. नए नोटों को चले अभी साल भी नहीं हुआ कि दिल्ली से चौकांने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर में एक एटीम से 2000 का आधा छपा नोट मिला और आधा कोरा कागज. इस नोट को देखकर शख्स हैरान रह गया और नजदीक के हेल्प सैंटर गया. 
 
जामिया नगर के 29 वर्षीय शादाब बताया जा रहा है. शादाब इलाके के डीसीबी बैंक से एटीएम से पैसे निकालने गए. जब शादाब ने करीब 10000 हजार रुपये निकाले तो उनमें से 2000 का नोट ऐसा नोट निकला जो आधा प्रिंटेड था और आधे में एकदम सफेद कागज का हिस्सा चिपका हुआ था. इस नोट को देखकर शादाब ने ने कस्टमर केयर को कॉल किया. कस्टमर केयर से कोई आश्वासन न पाकर पीड़ित बैंक पहुंचा. बैंक वालों ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित ने दिल्ली पुलिस को भी इस मामले की शिकायत दी है.
 

ये भी पढ़ें

Tags

Advertisement