Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजनीति में कमल हासन की एंट्री, जन्मदिन पर फंड जमा करने के लिए लॉन्च करेंगे मोबाइल ऐप

राजनीति में कमल हासन की एंट्री, जन्मदिन पर फंड जमा करने के लिए लॉन्च करेंगे मोबाइल ऐप

कमल हसन ने कहा कि ' मैं अपना पैसा स्विस बैंक में जमा नहीं करूंगा बल्कि मैं कोशिश करूंगा कि देश का जो पैसा स्विस बैंक में जमा है वो वापस देश में लौट आए.'

Advertisement
  • November 6, 2017 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई: अभिनेता कमल हासन ने रविवार को एलान कर दिया कि वो जल्द ही राजीतिक पार्टी लॉन्च करने वाले हैं. कमल हसन ने केलांबकम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘ हां, मैं जल्द ही राजनीतिक पार्टी बनाऊंगा और राजनीति में शामिल होऊंगा. उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन यानी 7 नवंबर को मैं अपनी पार्टी लॉन्च करने की प्रक्रिया का पहला कदम उठाऊंगा. इस दिन मैं मोबाइल ऐप लॉन्च करूंगा जिसके जरिए फैंस मेरी पार्टी को चंदा दे सकें और चंदे का हिसाब-किताब रखा जा सके.कमल हसन ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि उनके फैंस उनकी राजनीतिक पार्टी को चंदा देंगे. कमल हसन ने कहा कि ‘ मैं अपना पैसा स्विस बैंक में जमा नहीं करूंगा बल्कि मैं कोशिश करूंगा कि देश का जो पैसा स्विस बैंक में जमा है वो वापस देश में लौट आए.’
 
उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर जहर नहीं फैलना चाहिए. बतौर कमल हासन ‘ मैं कभी भी किसी मंदिर को गिराने का समर्थन नहीं करता जो आज की राजनीति में अक्सर देखा जाता है.’ उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने लोग हमारी निंदा कर रहे हैं. फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है कि हम क्या करने वाले हैं? कमल हासन ने लोगों से अपील की है कि वो बाढ़ पीड़ित दूसरे लोगों की मदद करें. 
 
उन्होंने कहा कि हम इतिहास को देखना भूल गए हैं और बार बार एक ही गलतियां कर रहे हैं. बतौर कमल हासन प्रकृति किसी के साथ भेदभाव नहीं करती चाहे वो गरीब हो या अमीर. उन्होंने कहा कि क्या हमें तबतक इंतजार करना चाहिए जबतक प्राकृतिक आपदा ना आ जाए?
 
पढ़ें- 

Tags

Advertisement