निर्मला सीतारमन के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर भड़का चीन, कहा – शांति के लिए ये ठीक नहीं

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन ने बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा, ‘भारत-चीन सीमा के पूर्वी हिस्से को लेकर विवाद बना हुआ है. भारतीय रक्षा मंत्री सीतारमन का दौरा उस क्षेत्र में शांति बनाए रखने की कोशिशों के लिहाज से हरगिज अनुकूल नहीं है.’ चीनी अधिकारी ने आगे कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि सीमा विवाद को बातचीत से हल करने के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार करने में भारत चीन की कोशिशों में जरूर सहयोग करेगा.’
चीनी प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत को इस सीमा विवाद को सुलझाने के लिए चीन के साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे बातचीत के जरिए इसका निपटारा किया जा सके. उम्मीद है कि भारत उनकी इस मांग को समझेगा और संतुलित तरीके से हमारे पक्ष को इस मुद्दे में शामिल करेगा.’ बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब चीन भारतीय प्रतिनिधियों, अधिकारियों के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति जता रहा है. इससे पहले भी चीन कई अधिकारियों के दौरे पर ऐतराज जताता आया है.

गौरतलब है कि रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश पहुंचीं. उनके साथ पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण और सेना के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने चीनी सीमा से सटे सुदूर अंजॉ जिले में भारतीय सेना की चौकियों का दौरा किया और रक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता संवित घोष ने बताया कि रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति और रक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान रक्षा मंत्री ने जवानों से बातचीत की और उनके साथ हल्का नाश्ता (स्नैक्स) भी किया. सीतारमन ने जवानों के साहस और कठिन परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की सराहना की. बताते चलें कि निर्मला सीतारमन हाल में सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर स्थित नाथू ला गईं थीं. वहां उन्होंने चीनी अधिकारियों से बातचीत की थी. सीतारमन ने चीनी अधिकारियों को ‘नमस्ते’ कहकर अभिवादन किया था. इस दौरान रक्षा मंत्री ने चीनी अधिकारियों को ‘हाथ जोड़कर नमस्ते’ करने का मतलब भी समझाया था.
admin

Recent Posts

जीवन देने की बचाने की बजाय जान लेने को उतारू डॉक्टर, बिना डिग्री कर डाले 44 ऑपरेशन

हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…

6 hours ago

ऊनी कपड़ों के रोएं से हैं परेशान, अपनाएं ये आसान तरीका

ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…

6 hours ago

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को होगा लॉन्च, जाने रेंज और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…

6 hours ago

बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स न लें प्रेशर, बहुत काम की ये टिप्स

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…

6 hours ago

सीडैक नोएडा में 199 कॉन्ट्रैक्ट पदों पर निकली भर्ती, 5 दिसंबर तक करें आवेदन

सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…

6 hours ago

सर्दियों में चटकारे लगाकर खाएं मक्के की रोटी, मिलेगा बहुत सारे फायदें

ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…

6 hours ago