निर्मला सीतारमन के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर भड़का चीन, कहा – शांति के लिए ये ठीक नहीं

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन ने बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा, ‘भारत-चीन सीमा के पूर्वी हिस्से को लेकर विवाद बना हुआ है. भारतीय रक्षा मंत्री सीतारमन का दौरा उस क्षेत्र में शांति बनाए रखने की कोशिशों के लिहाज से हरगिज अनुकूल नहीं है.’ चीनी अधिकारी ने आगे कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि सीमा विवाद को बातचीत से हल करने के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार करने में भारत चीन की कोशिशों में जरूर सहयोग करेगा.’
चीनी प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत को इस सीमा विवाद को सुलझाने के लिए चीन के साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे बातचीत के जरिए इसका निपटारा किया जा सके. उम्मीद है कि भारत उनकी इस मांग को समझेगा और संतुलित तरीके से हमारे पक्ष को इस मुद्दे में शामिल करेगा.’ बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब चीन भारतीय प्रतिनिधियों, अधिकारियों के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति जता रहा है. इससे पहले भी चीन कई अधिकारियों के दौरे पर ऐतराज जताता आया है.

गौरतलब है कि रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश पहुंचीं. उनके साथ पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण और सेना के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने चीनी सीमा से सटे सुदूर अंजॉ जिले में भारतीय सेना की चौकियों का दौरा किया और रक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता संवित घोष ने बताया कि रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति और रक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान रक्षा मंत्री ने जवानों से बातचीत की और उनके साथ हल्का नाश्ता (स्नैक्स) भी किया. सीतारमन ने जवानों के साहस और कठिन परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की सराहना की. बताते चलें कि निर्मला सीतारमन हाल में सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर स्थित नाथू ला गईं थीं. वहां उन्होंने चीनी अधिकारियों से बातचीत की थी. सीतारमन ने चीनी अधिकारियों को ‘नमस्ते’ कहकर अभिवादन किया था. इस दौरान रक्षा मंत्री ने चीनी अधिकारियों को ‘हाथ जोड़कर नमस्ते’ करने का मतलब भी समझाया था.
admin

Recent Posts

अपने आंसू खुद पोंछे हैं… कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बयां किया अपना दर्द

कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…

1 minute ago

बच निकले अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वाले आरोपी, मिली जमानत

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…

2 minutes ago

दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूलों में रहेगी इतने दिनों की छुट्टियां, इन छात्रों के लिए चलेगी एक्स्ट्रा क्लास

इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…

24 minutes ago

यहां भी सनातन, 1990 के दंगों में नदी में फेंकी थी मूर्तियां, संभल के बाद अब इस जगह मिला 50 साल पुराना मंदिर

संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…

44 minutes ago

बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच बढ़ाएगी भारत की टेंशन? क्यूरेटर ने दिया तगड़ा जवाब

यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…

55 minutes ago

अलीशा परवीन के Anupama शो से निकलने की वजह रुपाली गांगुली? एक्ट्रेस ने तोड़ीं चुप्पी

पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…

1 hour ago