मंत्री गिरिराज सिंह का ‘पद्मावती’ के डायरेक्टर भंसाली को चैलेंज, किसी और धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाओ

नई दिल्लीः संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर उठ रहे विवाद में अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कूद पड़े हैं. गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि ‘संजय लीला भंसाली या फिर किसी भी फिल्मकार में हिम्मत नहीं है कि वह किसी अन्य धर्म पर आधारित फिल्म बनाए या उनके बारे में टिप्पणी करे.’ सिंह ने आगे कहा, ‘वे लोग हिंदू गुरुओं, भगवानों और योद्धाओं पर ही फिल्म बनाते हैं, हम अब इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते.’
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने भी फिल्म को लेकर खुला खत जारी किया था. इस खत में उमा भारती ने अलाउद्दीन खिलजी को एक व्यभिचारी हमलावर बताया था. भारती ने कहा, खिलजी की रानी पद्मावती पर बुरी नजर थी, जिसकी वजह से उसने चित्तौड़ नष्ट कर दिया. उमा भारती ने फिल्म को लेकर उठ रहे विवाद पर फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग की मांग कर डाली, जिससे रिलीज से पहले यह विवाद हल हो सके. हालांकि इस खत में उमा भारती ने संजय लीला भंसाली की अभिव्यक्ति की आजादी का भी समर्थन किया.

खत में उमा भारती ने मौजूदा समय में लड़कियों के साथ हो रही छेड़खानी पर भी अपनी बात रखी. उमा भारती ने लिखा कि आज भी लड़कियों के चेहरों पर तेजाब फेंकने वाले उन्हें खिलजी के वंशज ही लगते हैं. उमा भारती ने ट्विटर पर सुझाव दिया कि क्यों न रिलीज से पहले इतिहासकार, फिल्मकार और आपत्ति करने वाले समुदाय के प्रतिनिधि और सेंसर बोर्ड मिलकर एक कमेटी बनाए और वह इस पर रिलीज से पहले फैसला करें. उन्होंने लिखा, ‘मेरा निवेदन है कि ‘पद्मावती’ को राजपूत समाज से न जोड़कर भारतीय नारी की अस्मिता से जोड़ा जाए.’
गौरतलब है कि गुजरात में भी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर बवाल मचा हुआ है. राजपूत समाज ने फिल्म से विवादित सीन हटाने की बात कहते हुए पहले उनके समुदाय के प्रतिनिधियों को फिल्म दिखाए जाने की मांग की है. उन्होंने राज्य सरकार (बीजेपी) को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो राजपूत समाज का एक भी वोट बीजेपी को नहीं पड़ेगा. वहीं बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने भी ‘पद्मावती’ से विवादित सीन हटाने, फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग कराने या फिर गुजरात में फिल्म को रिलीज नहीं करने की मांग की है.
admin

Recent Posts

जीवन देने की बचाने की बजाय जान लेने को उतारू डॉक्टर, बिना डिग्री कर डाले 44 ऑपरेशन

हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…

2 hours ago

ऊनी कपड़ों के रोएं से हैं परेशान, अपनाएं ये आसान तरीका

ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…

2 hours ago

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को होगा लॉन्च, जाने रेंज और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…

2 hours ago

बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स न लें प्रेशर, बहुत काम की ये टिप्स

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…

2 hours ago

सीडैक नोएडा में 199 कॉन्ट्रैक्ट पदों पर निकली भर्ती, 5 दिसंबर तक करें आवेदन

सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…

2 hours ago

सर्दियों में चटकारे लगाकर खाएं मक्के की रोटी, मिलेगा बहुत सारे फायदें

ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…

2 hours ago