हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: PM मोदी ने ‘इंदिरा गांधी और नोटबंदी’ के बीच बताया ये कनेक्शन

पालमपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस का जमकर मजाक उड़ाया. पीएम ने कहा, भ्रष्टाचार ही इस पार्टी (कांग्रेस) की एक मात्र पहचान है. कांग्रेस के नोटबंदी के विरोध पर पीएम ने कहा कि नोटबंदी जरूरी कदम था. पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘इंदिरा गांधी ने नोटबंदी लागू करने से मना कर दिया था. अगर उन्होंने जरूरत के वक्त नोटबंदी की होती तो हमें इस बड़े काम को अंजाम नहीं देना पड़ता.’
पीएम ने पालमपुर रैली के दौरान सूबे के मुखिया वीरभद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने वीरभद्र सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के नेता जमानत पर बाहर हैं और वह भ्रष्टाचार पर नजर रखने की बात कर रहे हैं. सीएम और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही जांच पर पीएम ने कहा, भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी की एकमात्र पहचान है. हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें खुद के पुतले जलाए जाने का डर नहीं है लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई नहीं रुकेगी.
पीएम मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, ‘हिमाचल की जनता पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को पर्यटन को बढ़ावा देने के उनके योगदान को हमेशा याद रखेगी. पूर्व सीएम शांता कुमार को पानी की पाइप लाइनों को बिछाने के लिए याद किया जाएगा लेकिन कांग्रेस की सरकार को सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए याद किया जाएगा. कांग्रेस और भ्रष्टाचार को उसी तरह अलग नहीं किया जा सकता, जैसे पेड़ और उसकी जड़ को अलग नहीं किया जा सकता.’ बताते चलें कि कांग्रेस ने हिमाचल में अपने घोषणा पत्र में कहा है कि पार्टी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगी.
इससे पहले पीएम ने रविवार को ही हिमाचल के ऊना में भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. गौरतलब है कि 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के नतीजे एक साथ 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वर्तमान में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है. सीएम वीरभद्र सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. गुजरात में बीजेपी की सरकार है और विजय रुपानी मुख्यमंत्री हैं. गुजरात में दो चरणों (9 दिसंबर और 14 दिसंबर) में वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी गुजरात में सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं.

 

admin

Recent Posts

ऑस्कर 2025 के लिए 5 भारतीय फिल्में शॉर्टलिस्ट, लापता लेडीज रेस से बाहर

नई दिल्ली: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट…

2 minutes ago

तड़पते हुए क्यों मरे थे पैगंबर मोहम्मद, कौन थी वो लड़की जिसने दी थी दर्दनाक मृत्यु?

कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद को जब अल्लाह का ज्ञान हासिल हुआ तबसे लेकर…

5 minutes ago

दिल्लीवालों को कांग्रेस देगी 25 लाख का मुफ्त इलाज, चुनाव से पहले पार्टी की दूसरी गारंटी

कांग्रेस पार्टी दिल्ली वालों के जीवन रक्षा योजना लेकर आई है। इसके तहत दिल्ली के…

22 minutes ago

देसी हल्दीराम का स्वाद चखने के लिए बेताब हैं विदेशी, कंपनी को मिला पार्टनर

हल्दीराम को अब वह विदेशी पार्टनर मिल गया है जिसकी उसे 18 महीने से तलाश…

24 minutes ago

Video: शाह के दफ्तर में योगी का जलवा, बुलडोजर बाबा को देखकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों में मच गई भगदड़

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों…

44 minutes ago

Video: मैं बहुत दर्द में हूं वरना सारी… धनश्री ने युजवेंद्र चहल को कही बड़ी बात, शिखर धवन ने लिए मजे!

बता दें कि शिखर धवन का वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना है. ये उन…

49 minutes ago