ऊना. हिमाचल में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आज पीएम मोदी ने ऊना में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मजा नहीं आ रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी मैदान छोड़कर भाग चुकी है. चुटकी लेते हुए कहा, ‘मीडिया में भी बीजेपी के बारे में लिखा जा रहा है, पीएम ने कहा कि अब कोई पंजा गरीबों का हक नहीं छीन सकता. उन्होंने कहा कि ऊना की धरती गुरुओं की नगरी है, कल ही हमने गुरुनानक देव जी का स्मरण किया और आज मुझे गुरु की धरती पर आने का सौभाग्य मिला.
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजीव गांधी पीएम हुआ करते थे तो वह एक बयान देते थे कि दिल्ली से 1 रुपये निकलता है तो गांव में जाते-जाते 15 पैसे रह जाता है. पीएम ने कहा कि वह कौन सा ‘पंजा’ था जो रुपये को घिस देता था. देश की आजादी से लेकर कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही है पर इसका समाधान नहीं खोजा. पीएम ने कहा कि राजीव गांधी ने बीमारी बताई पर उसका इलाज नहीं किया. पीएम ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार हिमाचल में उत्तम से उत्तम रोड बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि ‘देश का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि हम देश का चहुंमुखी विकास कर देश के हर व्यक्ति तक कैसे पहुंचाएं और यही हमारी प्राथमिकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने देश को लूटा है वो बचने वाले नहीं है, कानून अपना काम करेगा और हर किसी को जवाब देना पड़ेगा. बता दें कि पीएम मोदी आज पालमपुर और कुल्लू में भी जनता को संबोधित करेंगे. इससे पहले कल प्रधानमंत्री मोदी ने कांगड़ा के रैथ में रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को दीमक करार दिया था.