नई दिल्ली: नेहरू के पीएम रहते देश के कई बड़े मुद्दों और फैसलों में इंदिरा गांधी की बड़ी भूमिका रहती थी, ये अलग बात है कि उनकी कामयाबियां या नाकामियां यूं तो नेहरू के सर मढ़ी जाती रहीं हैं. इंदिरा की सहेली पुपुल जयकर ने इंदिरा की सहमति से, उनके इंटरव्यू के जरिए जो बायोग्राफी लिखी है, उनमें इस सब मुद्दों का उल्लेख है और ये काफी बड़े मुद्दे हैं, जिनको हमेशा नेहरू से जोड़कर देखा जाता रहा है. इंदिरा ने बताया कि जब दलाई लामा को तिब्बत भागना पड़ा और उन्होंने भारत से शरण मांगी तो नेहरू काफी हिचक रहे थे. वो इंदिरा थीं, जिन्होंने पिता नेहरू पर लामा को शरण देने के लिए मनाया. जबकि नेहरू समझ रहे थे कि इससे चीन के रिश्तों पर क्या असर हो सकता है. भारत पाक युद्ध और बांग्ला देश सृजन के लिए देश अभी भी इंदिरा का लोहा मानता है लेकिन भारत चीन युद्ध में इंदिरा की भूमिका के बारे में लोगों को कम ही पता है. इंदिरा ने तिब्बती शरणार्थियों के लिए एक सेंट्रल रिलीफ कमेटी भी बना दी.
इसी तरह संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के वक्त जब गुजरात और महाराष्ट्र के बीच मुंबई का मुद्दा फंसा तो ये इंदिरा थी, जो महाराष्ट्र दौरे पर गईं और लोगों की भावनाओं को समझकर मुंबई को अलग राज्य बनाने या गुजरात में शामिल करने से साफ इनकार कर दिया. मुंबई को अलग स्वतंत्र राज्य बनाने की बात भी थी. ऐसे में इंदिरा ने कौन सा फॉर्मूला निकाला, जो पंडित नेहरू को भी मानना पड़ा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…