प्रधानमंत्री चाहे नेहरू रहे हों या शास्त्रीजी, इंदिरा गांधी सुपर प्राइम मिनिस्टर की तरह थीं. उनको अपने करिश्मे का बखूबी अंदाज था, पब्लिक के बीच अपनी लोकप्रियता का भी और कांग्रेस पार्टी में अपनी ताकत का भी.
जब गुस्से में इंदिरा गांधी से फिरोज गांधी ने कहा – तुम फासिस्ट हो
नेहरू के खिलाफ फिरोज के तीन ऐसे काम, जिससे इंदिरा ने बना लिया था तलाक का मूड
इंदिरा की मां के साथ किस युवक के पोस्टर चिपक गए थे इलाहाबाद की दीवारों पर ?