Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर जर्मन टूरिस्ट की पिटाई के आरोपी की सफाई, उसने खुद की अभद्रता

यूपी: सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर जर्मन टूरिस्ट की पिटाई के आरोपी की सफाई, उसने खुद की अभद्रता

वाराणसी के राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर एक रेलवेकर्मी द्वारा विदेशी नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है, गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आगरा के फतेहपुर सीकरी में घूमने आए स्विस कपल पर हमला हुआ था.

Advertisement
  • November 5, 2017 5:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वाराणसी: वाराणसी के राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर एक रेलवेकर्मी द्वारा विदेशी नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है, गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आगरा के फतेहपुर सीकरी में घूमने आए स्विस कपल पर हमला हुआ था. बता दें कि शनिवार दोपहर ये विदेशी नागरिक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. आरोपी रेलवेकर्मी के खिलाफ जीआरपी ने मुकदमा दायर कर जांच शुरू कर दी है. इस विदेशी नागरिक के हाथ व पैर पर चोट आई है. बता दें कि वह रामगढ़ स्थित विजयगढ़ किला सहित अन्य ऐतिहासिक स्मारक देखकर स्टेशन पहुंचा था.
 
सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी और विदेशी नागरिक को पुलिस स्टेशन ले आई जिसके बाद इस पर्यटक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. होल्गर पुत्र विल्ली जर्मनी के बर्लिन शहर के रहने वाले हैं. राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से चोपन जाने वाला था. आरोपी रेलवे कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि उसने जर्मन टूरिस्ट को ‘वेलकम टू इंडिया’ कहा लेकिन इस बात को सुनने के बाद इस विदेशी नागरिक ने उसे पीट दिया और मुंह पर थूक दिया.
 
आरोपी खुद को निर्दोष बता रहा है. विदेशी पर्यटक की शिकायत पर हिरासत में लिए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि स्विटजरलैंड से घूमने आए प्रेमी युगल को 5 लड़कों ने बुरी तरह पीटा था जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेशियों की पिटाई पर सख्त नाराजगी जताई थी. उन्होंने राज्य सरकार से जवाब मांगा था. जर्मन नागरिक ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.
 
सोनभद्र के सीओ सदर विवेकानन्द तिवारी का कहना है कि विदेशी नागरिक जर्मनी के बर्लिन शहर का रहने वाला है. बता दें कि आरोपी खुद को रेलवे में इंजीनियर बता रहा है. पुलिस पकड़े गए आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी पुलिस के हवाले किया जा रहा है क्योंकि मामला रेलवे स्टेशन का है.
 
 
 
 

Tags

Advertisement