हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: प्रचार के अंतिम दौर में पीएम मोदी आज करेंगे तीन रैलियां
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: प्रचार के अंतिम दौर में पीएम मोदी आज करेंगे तीन रैलियां
पीएम मोदी पांच नवंबर को पालमपुर, कुल्लू और ऊना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस की तरफ से रविवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 2 रैलियां करेंगे
November 5, 2017 3:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
शिमला. हिमाचल प्रदेश में 8 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, इसलिए राज्य में अंतिम दौर का प्रचार जारी है. प्रचार के अंतिम दौर से पहले बीजेपी और कांग्रेस की ने प्रचार को लेकर कमर कस ली है. दोनों पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाई जा रही है. इसी क्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन रैलियां करेंगे. पीएम मोदी पांच नवंबर को पालमपुर, कुल्लू और ऊना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस की तरफ से रविवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 2 रैलियां करेंगे जबकि सोमवार को कैम्पेन की कमान नवजोत सिंह सिद्धू संभालेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने दो नवंबर और 4 नवंबर को कांगड़ा जिले के रैत और मंडी जिले के सुंदरनगर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया था.
बीजेपी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मोदी भी आज सुबह साढ़े नौ बजे ऊना, साढ़े ग्यारह बजे कांगड़ा के पालमपुर और दोपहर एक बजे कुल्लू में चुनावी जनसभाएं करेंगे. मोदी बीजेपी के 50 प्लस के मिशन के लिए विरोधियों पर फिर से गरजेंगे और जनाधार की अपील करेंगें. जहां एक ओर पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हिमाचल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रचार से दूर हैं. कांग्रेस की ओर से उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. राहुल 6 नवंबर को पाओंटा साहब, नगरोटा और चंबा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी 8 नवंबर को भी तमाम चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं, जहां एक चरण में चुनाव होगा. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान होगा जबकि 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और इसी दिन चुनावों के नतीजे आ जाएंगे.