जूनियर की पत्नी से कर्नल का अफेयर, आधी रात रेड मार सेना पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा!
जूनियर की पत्नी से कर्नल का अफेयर, आधी रात रेड मार सेना पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा!
आर्मी के एक कर्नल अपने जूनियर अफसर की पत्नी से अफेयर की वजह से मुश्किल में पड़ गए हैं. कर्नल को अपने जूनियर अफसर की पत्नी के साथ रंगों हाथ पकड़ लिया गया. दोनों अधिकारी 10 कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के सदस्य हैं
November 4, 2017 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बठिंडा: आर्मी के एक कर्नल अपने जूनियर अफसर की पत्नी से अफेयर की वजह से मुश्किल में पड़ गए हैं. कर्नल को अपने जूनियर अफसर की पत्नी के साथ रंगों हाथ पकड़ लिया गया. दोनों अधिकारी 10 कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के सदस्य हैं. दरअसल ये मामला उस समय सामने आया जब 26 अक्टूबर को जूनियर अफसर गोल्फ खेलने के लिए शहर से बाहर चला गया था. बता दें कि आर्मी एक्ट के तहत अपने भाई जैसे अफसर की पत्नी से अफेयर करना गंभीर अपराथ माना जाता है. जैसे ही यह मामला सामने आया सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश देते हुए कर्नल को एटैच कर दिया है. ऐसे में अगर कर्नल दोषी पाए गए तो उनको कोर्ट मार्शल का सामना भी करना पड़ सकता है, क्योंकि ऐसे मामलों को निपटना मुश्किल नहीं होता.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब जूनियर अफसर, जो कि गोल्फ के नेशनल प्लेयर भी हैं वे दो दिनों के लिए चंडीगढ़ चले गए थे. उनकी अनुपस्थिति में कर्नल उनके सरकारी आवास पर पहुंच गए जो कि निलगिरी इन्क्लेव, भठिंडा मिलिट्री स्टेशन में स्थित है. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया जिसके बाद उन्होंने तत्काल सेना पुलिस को भेजकर कर्नल को रंगे हाथ पकड़ लिया. सूत्रों की माने तो जब सेना पुलिस घर पहुंची तो कर्नल को वहां आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. सूत्रों की माने तो जूनियर अफसर के घर में कर्नल की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने वरिष्ठ आधिकारियों को दी थी. फिलहाल कर्नल को जांच होने तक दूसरे ऑफिस में तैनात कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने 6 नवंबर तक इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बता दें कि कर्नल और लेफ्टिनेंट कर्नल दोनों 10 कोर क्षेत्र में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा में तैनात हैं.