अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में अब निचले स्तर की राजनीति देखने को मिल रही है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को बीजेपी के खिलाफ नया आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें बदमान करने के लिए बीजेपी उनके खिलाफ फर्जी सेक्स सीडी जारी कर सकती है. हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ फर्जी सेक्स सीडी बना रही है जिसे चुनाव से पहले रिलीज किया जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी से और उम्मीदें भी क्या की जा सकती है. सिर्फ तमाशा देखिए और उसका आनंद लीजिए.
हार्दिक पटेल से जब ये पूछा गया कि उन्हें सेक्स सीडी के बारे में कैसे पता चला तो उन्होंने कहा कि ये बीजेपी हर बार करती है. हार्दिक के आरोपों पर राज्य के बीजेपी प्रमुख जातू वघानी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. हार्दिक पटेल ने ये भी आरोप लगाया कि गुजरात चुनावों में इस्तेमाल होने वाले वीवीपेट (VVPAT) मशीनों से छेड़छाड़ हो सकती है या पहले से ही छेड़छाड़ करके लाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि टेस्ट में 3550 VVPAT मशीनें पहला टेस्ट भी पास नहीं कर पाई. हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि ‘ मैं दावे से कह सकता हूं कि भाजपा गोलमाल करके चुनाव लड़ेगी”
VVPAT मशीनों में आ रही गड़बड़ी की खबरों को लेकर चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा कि ‘ 7000 VVPAT मशीनों की जांच की गई जिसमें से सिर्फ 3 से 4 फीसदी मशीनों में ही दिक्कत मिली. गुजरात के चीफ इलेक्शन ऑफिसर बीबी स्वरिन ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आई VVPAT मशीनों की उच्च मापडंदों के आधार पर जांच हो चुकी है.