फिरोज गांधी से पहले इस विदेशी ने किया था इंदिरा को प्रपोज, सालों रहे दोनों के रिश्ते
फिरोज गांधी से पहले इस विदेशी ने किया था इंदिरा को प्रपोज, सालों रहे दोनों के रिश्ते
ये बहुत कम लोगों को पता है कि फीरोज गांधी से पहले भी इंदिरा गांधी की जिंदगी में कोई था और फीरोज गांधी भी उस व्यक्ति से खतरा महसूस करते थे कि कहीं इंदिरा उसकी ना हो जाएं. दिलचस्प बात ये है कि ये व्यक्ति भारतीय नहीं एक विदेशी था और इंदिरा से दोगुनी उम्र का था
November 3, 2017 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. ये बहुत कम लोगों को पता है कि फिरोज गांधी से पहले भी इंदिरा गांधी की जिंदगी में कोई था और फिरोज गांधी भी उस व्यक्ति से खतरा महसूस करते थे कि कहीं इंदिरा उसकी ना हो जाएं. दिलचस्प बात ये है कि ये व्यक्ति भारतीय नहीं एक विदेशी था और इंदिरा से दोगुनी उम्र का था. इस व्यक्ति का नाम था फ्रेंक ओबरडोर्फ. आनंद भवन में इंदिरा की मां कमला के पास आते आते फीरोज ने इंदिरा को देखा, इंदिरा ने प्रोटेस्ट में घायल लोगों की आनंद भवन में एक नर्स की तरह मरहम पट्टी की, उनकी देखभाल की.
फिरोज को इंदिरा का ये रूप भा गया. इंदिरा तो किसी ना किसी शहर में पढ़ने के लिए चली जातीं थीं, लेकिन कमला अकेली रह जाती थीं, ऐसे में धीरे-धीरे फिरोज उनकी जरूरत बन गए. धीरे-धीरे फिरोज कमला से इंदिरा के बारे में बातें करने लगे. इंदिरा की तारीफें करने लगे. इधर इंदिरा जब शांतिनिकेतन में पढ़ रही थीं, तब उनके करीब एक और बंदा आ गया, फ्रेंक ओबरडोर्फ. फ्रेंक इंदिरा से दोगुनी उम्र का था और इंदिरा को जर्मन भाषा पढ़ता था. इंदिरा से उसकी अच्छी दोस्ती हो गई. लेकिन एक दिन फ्रैंक ने इंदिरा को प्रपोज कर दिया और इंदिरा ये सुनकर रोने लगीं.
दरअसल इंदिरा को शादी के नाम से ही डर लगता था. वो अपनी मां की मैरिड लाइफ से खुश नहीं थी. इंदिरा ने उसकी दोस्ती स्वीकार ली और इंदिरा फ्रैंक की ये दोस्ती सालों साल बनी रही. दुनियां के कई शहरों में बाद में इंदिरा ने फ्रेक से मुलाकात की. स्विटजरलैंड में अस्कोना में इंदिरा का एक फोटो भी फ्रेंक ने खींचा तो वेंगेन में अपनी कजिन विद्या के साथ इंदिरा जब घूमने गईं तो फ्रेंक ने उन्हें स्कीइंग सिखाई. इधर फिरोज ने अपने मन की बात कमला को बताई, लेकिन कमला ने कहा, वो बस 16 की है, अभी तो बच्ची है. लेकिन फिरोज ने हार नहीं मानी, फिरोज ने एक खत इंदिरा के ही नाम लिख दिया. इंदिरा को ये खत भी शांतिनिकेतन में उन्हीं दिनों में मिला, जब उनकी दोस्ती फ्रेक के साथ परवान चढ़ रही थी. फिरोज भी इंदिरा को पसंद थे, लेकिन शादी के नाम से ही घबरा जाती थीं इंदिरा. जब इंदिरा की मां जर्मनी के बडेनवीलर में एडमिट थीं, तो फिरोज 31 दिसम्बर को स्विटजरलैंड के वेंगेन भी पहुंचे इंदिरा से मिलने के लिए और इंदिरा के साथ हैप्पी न्यू ईयर मनाने के लिए, लेकिन जैसे ही उन्होंने वहां फ्रेंक को देखा, तो फिरोज ने किया ऐसा काम कि इंदिरा हैरान रह गईं.
आखिर ऐसा क्या किया फिरोज गांधी ने? जानने के लिए देखिए हमारा ये वीडियो शो विष्णु शर्मा के साथ.