Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गांधीजी ने जब दी इंदिरा को शादी के बाद ब्रह्मचर्य की सलाह तो क्या था इंदिरा गांधी का जवाब ?

गांधीजी ने जब दी इंदिरा को शादी के बाद ब्रह्मचर्य की सलाह तो क्या था इंदिरा गांधी का जवाब ?

महात्मा गांधी से इंदिरा के अनोखे रिश्ते रहे. गांधीजी के लिए वो उनके सबसे प्रिय जवाहर लाल नेहरू की बेटी थीं. इसलिए वो उनमें कुछ अलग आदतें देखना चाहते थे.

Advertisement
  • November 3, 2017 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. महात्मा गांधी से इंदिरा के अनोखे रिश्ते रहे. गांधीजी के लिए वो उनके सबसे प्रिय जवाहर लाल नेहरू की बेटी थीं. इसलिए वो उनमें कुछ अलग आदतें देखना चाहते थे. जब इंदिरा महज 13 साल की थीं और गांधीजी गोलमेज सम्मेलन के लिए लंदन जाने के लिए राजी हो गए तब नेहरू जेल में थे. तो इंदिरा ने गांधीजी से कहा कि अगर पापा होते तो आपको कभी लंदन नहीं जाने देते. गांधीजी बच्ची की बातें सुनकर दंग थे. लेकिन यही बच्ची जब बड़ी हो गई तो शादी से ठीक पहले गांधीजी की बातें सुनकर दंग रह गई. उसकी वजह थी गांधीजी की इंदिरा को एक अनोखी सलाह.
 
गांधीजी ये सलाह सभी शादीशुदा जोड़ों को देते थे, लेकिन इंदिरा को ये बात पता नहीं थी. जयप्रकाश नारायण और उनकी पत्नी प्रभा को भी दी थी और प्रभा ने ये बात मान भी ली थी. ये सलाह थी, शादी के बाद ब्रह्मचर्य का पालन करने की, इंदिरा तो चौंक ही गईं.
 
दरअसल, नेहरू फीरोज से शादी करने की बात को लेकर परेशान थे. ना तो वो इंदिरा की इतनी जल्दी शादी करना चाहते थे और ना ही अलग धर्म के उस परिवार में शादी करना चाहते थे जिसके बारे मे कोई जानकारी नहीं थी. ऐसे में उन्होंने गेंद गांधीजी के पाले में डाल दी. जब फीरोज की आंटी और इलाहाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर कमिशरियत ने नेहरू परिवार से नजदीकी के चलते फीरोज की विदेशी की पढ़ाई की फंडिंग रोक दी तो फीरोज की मदद गांधीजी ने ही की थी. फीरोज से गांधीजी पहले ही ये वायदा ले चुके थे कि जब तक जवाहर राजी नहीं होंगे, वो शादी नहीं करेंगे. लेकिन इंदिरा की जिद के आगे किसी की एक ना चली. जब इंदिरा को ब्रह्मचर्य का पालन करने की सलाह गांधीजी ने दी तो बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया था इंदिरा गांधी ने, वो जवाब जानने के लिए देखिए हमारा ये वीडियो शो विष्णु शर्मा के साथ.
वीडियो-

ये भी पढ़ें-

 

Tags

Advertisement