November 3, 2017 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: फिल्म वीरे दी वेडिंग vs वीरे की वेडिंग के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अनिल कपूर को बड़ी राहत देते हुए जिम्मी शेरगिल की कंपनी को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने जिम्मी शेरगिल की कंपनी ‘माय डे इंटरटेनमेंट’ द्वारा अनिल कपूर की कंपनी ‘अनिल कपूर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ पर दाखिल मामले में हरियाणा के रोहतक के सिविल अदालत में चल रहे मामले की सुनवाई पर भी रोक लगा दी है. कोर्ट ने इसके साथ ही जिम्मी शेरगिल की कंपनी मेक माय डे इंटरटेनमेंट को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है.
दरअसल जिम्मी शेरगिल की कंपनी ‘वीरे की वेडिंग’ नाम से फिल्म बना रही है तो अनिल कपूर की कंपनी वीरे दी वेडिंग नाम से फिल्म बना रही है. अनिल कपूर की कंपनी ने इसे लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में मई 2017 में सूट दाखिल किया था, जबकि अगस्त में जिम्मी शेरगिल की कंपनी ने अनिल कपूर की कंपनी के खिलाफ हरियाणा के रोहतक में सिविल मामला दाखिल किया. इसके जवाब में अनिल कपूर की कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में रोहतक में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने और केस को बॉम्बे हाई कोर्ट में चलने देने संबंधी ट्रांसफर याचिका दाखिल की थी.
कोर्ट ने जिम्मी शेरगिल की कंपनी मेक माय डे इंटरटेनमेंट को नोटिस जारी कर दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है. अनिल कपूर जिम्मी शेरगिल की फिल्म वीरे की वेडिंग के खिलाफ पहले ही इंडियन मोशन पिक्चर्स में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने दलील दी है कि वीरे दी वेडिंग का टाइटल पहले से ही उनकी बेटी के पास है. गौरतलब है कि पिछले साल ही अभिनेत्री सोनम कपूर ने वीरे दी वेडिंग बनाने का एलान किया था. इस फिल्म में सोनम कपूर के अलावा स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी उनके साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन शशांक घोष करने वाले हैं.