लोकपाल, लोकायुक्त और किसान के मुद्दे पर फिर से दिल्ली में आंदोलन करेंगे अन्ना हजारे
समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर से देश के किसानों के प्रश्न और लोकपाल, लोकायुक्त कानून में सरकार की धोखाधड़ी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी कर ली है.
November 3, 2017 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दिल्ली. समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर से देश के किसानों के प्रश्न और लोकपाल, लोकायुक्त कानून में सरकार की धोखाधड़ी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी कर ली है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले अन्ना हजारे एक बार फिर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर आने 2018 के जनवरी या फरवरी में आंदोलन करने जा रहे हैं. किसानों की कर्जमाफी और लोकपाल के क्रियान्वयन के लिए सरकार पर दवाब बनाने के लिए अन्ना हजारे आंदोलन करने वाले हैं.
इस आंदोलन के लिए अन्ना हजारे लोगों से उनकी राय भी मांग रहे हैं. पत्र के माध्यम से लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की जा रही है कि जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले हफ्ते में जो आंदोलन आयोजित होगी, उसमें लोगों की क्या भूमिका होगी. इसके लिए अन्ना हजारे और उनकी टीम ने लोगों से शपथपत्र भी मांगा है. अभी तक देश के विभिन्न राज्यों से 3 हजार से अधिक कार्यकर्ताओँ ने स्टाम्प पेपर पर अफिडेव्हिट कर के दिया है.
अन्ना हजारे ने अपनी विज्ञप्ति में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकपाल, लोकायुक्त जो जनहित का कानून 5 साल में नहीं होता, लेकिन कानून को कमजोर करने वाला कानून तीन दिन में पास हो जाता है. भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की बात सरकार बार-बार करती है लेकिन इस सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त मंशा नहीं है, यह स्पष्ट दिखा दे रहा है. तीन साल में सामान्य लोगों के जीवन से जुड़े भ्रष्टाचार के प्रश्न पर सरकार ना कुछ बोलती है और न ही कुछ करती है. देश में कहीं भी बिना पैसे दिये कोई भी काम नहीं होता है.
आंदोलन को लेकर अन्ना हजारे की टीम ने फेसबुक पेज www.facebook.com@gmail.com/KBAnnaHazare भी बनाया है. सोशल मीडिया के जरिये कार्यकर्तायों से इस आंदोलन को लेकर संपर्क बनाया जाएगा. बता दें कि देश में भ्रष्टाचार और लोकपाल के मुद्दे पर अन्ना हजारे ने साल 2011 में देशव्यापी आंदोलन किया था.