नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सुविधा देने की घोषणा की है. एक नवंबर 2017 से IRCTC की वेबसाइट से यात्री एक महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुकिंग करवा सकेंगे. बता दें कि ऐसा करने के लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी होगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी के मुताबिक, अगर आईआरसीटीसी अकाउंट होल्डर का अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है तो वह एक माह में 12 टिकट बुकिंग करवा सकेंगे.
सरकार की और से आधार कार्ड को कल्याणकारी योजनाओं में जरूरी करने के अलावा सिम कार्ड, बैंक अकाउंट समेत तमाम चीजों में जरूरी बनाने का अभियान चलाया जा रहा है.
आईआरसीटीसी ने इस बात की जानकारी दी है कि 6 टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड जोड़ना जरूरी नहीं है लेकिन 12 टिकट तक बुकिंग करवाने के लिए आधार कार्ड को जोड़ना अनिवार्य है. ट्वीट करके दी जानकारी आईआरसीटीसी ने कहा है कि आधार से लिंक कराने के बाद भी यूजर एक महीने में 12 से ज्यादा टिकट बुक नहीं करा सकेंगे। गौरतलब है कि इस समय सरकार की ओर से आधार को कल्याणकारी योजनाओं में जरूरी करने के अलावा सिम कार्ड, बैंक खाता समेत तमाम चीजों में आधार को जरूरी बनाने का अभियान चलाया जा रहा है.
आईआरसीटीसी यूजर को अकाउंट लॉग-इन करने के बाद मॉय प्रोफाइल में KYC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद वह अपने अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ सकेंगे. यूजर्स के मोबाइल पर आधार को वेरिफाई करने के लिए OTP भेजा जाएगा. OTP सबिम्ट करने के बाद आधार कार्ड वेरिफाई हो जाएगा.