भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सुविधा देने की घोषणा की है. एक नवंबर 2017 से IRCTC की वेबसाइट से यात्री एक महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुकिंग करवा सकेंगे. आईआरसीटीसी के मुताबिक, अगर आईआरसीटीसी अकाउंट होल्डर का अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है तो वह एक माह में 12 टिकट बुकिंग करवा सकेंगे.
No #Aadhaar verification required for booking up to 6 tickets in a month. pic.twitter.com/nOejPzvFpK
— IRCTC (@IRCTC_Ltd) November 1, 2017