Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चेन्नई बारिश: भारी बारिश के बाद हालात सामान्य, फ्लाइट सेवा फिर से बहाल

चेन्नई बारिश: भारी बारिश के बाद हालात सामान्य, फ्लाइट सेवा फिर से बहाल

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार को राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा है.

Advertisement
  • November 3, 2017 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई: तमिलाडु में गुरुवार शाम से लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार को राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा है. सरकार ने एहतियातन सभी आईटी और प्राइवेट कंपनियों को कामकाम बंद रखने की भी सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने ये भी कहा कि घबराने लायक कोई बात नहीं है और हालात पिछले साल जैसे नहीं होंगे. एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं. एनडीआरएफ लोगों को बारिश और जलभराव के दौरान लोगों को कौन कौन सी सावधानियां बरतनी हैं इसकी भी जानकारी दे रही है.
 
चेन्नई नगर निगम भी सड़कों से पानी निकालने के लिए पूरी तत्पर्ता से लगा हुआ है. निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए 400 से ज्यादा पंप लगाए गए हैं. इन पंपों से लगातार पानी निकालने का काम जारी है. इससे पहले गुरुवार को करीब पांच घंटे तक हुई भारी बारिश की वजह से चेन्नई के कई इलाकों में पानी भर गया. जलभराव की वजह से ट्रॉफिक पूरी तरह थम गया. मरीना बीच के पास सड़कों पर इतना पानी भर गया की कि कई गाड़ियां लगभग डूबने लगीं. शाम को दफ्तर से लौटने के दौरान जलभराव की वजह से लोगों को घर पहुंचने के लिए घंटों जाम का सामना करना पड़ा. 
लाइव अपडे:-
 
नागापट्नम जिले के कई घर भारी बारिश के बाद जलमग्न हैं. लोगों को इलाके से बाहर निकालकर राहत कैंप में रखा गया है, करीब 10 हजार मछुआरे पांच दिन से समुंद्र में मछली पकड़ने नहीं जा पाए हैं. 
 
– मौसम विभाग ने चेन्नई में शनिवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. शुक्रवार सुबह 8:30 तक चेन्नई और मुनगमबकम में 18 सिमी और मीमबकक्कम में 14 सिमी तक बारिश दर्ज
 
 
– सरकार ने प्राइवेट फर्मों से कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को घर से बैठकर काम करने की अनुमति दें.
 
– रात भर हुई बारिश के बाद चेन्नई में हालात सामान्य होने लगे हैं. पुलिस और चेन्नई कॉर्पोरेशन के लोग शिकायतों का निपटारा करने में लगे हैं. 
 

Tags

Advertisement