निर्भया का भाई आसमान छूने को तैयार, मां बोली- राहुल गांधी की वजह से मेरा बेटा बना पायलट
निर्भया का भाई आसमान छूने को तैयार, मां बोली- राहुल गांधी की वजह से मेरा बेटा बना पायलट
देश की राजधानी दिल्ली में 2012 में पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाली गैंगरेप की घटना के मृतक निर्भया का भाई अब आसमान छूने को तैयार है. बहन के सदमे से उबर कर निर्भया का भाई अब पायलट बन हवाई जहाज उड़ाने को तैयार हैं. इस मौके पर निर्भया की मां ने परिवार के सपने को साकार करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष को शुक्रिया अदा किया है.
November 2, 2017 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में 2012 में पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाली गैंगरेप की घटना के मृतक निर्भया का भाई अब आसमान छूने को तैयार है. बहन के सदमे से उबर कर निर्भया का भाई अब पायलट बन हवाई जहाज उड़ाने को तैयार हैं. इस मौके पर निर्भया की मां ने परिवार के सपने को साकार करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष को शुक्रिया अदा किया है.
सालों तक बेटी निर्भया के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वाली मां आशा देवी ने कहा कि राहुल गांधी की वजह से आज उनका बेटा अमन (काल्पनिक) पायलट है. बता दें कि साल 2012 में 23 वर्षीय लड़की के साथ दिल्ली में चलती बस में दरिदों ने गैंगरेप किया था और उसे क्रूरता से मार दिया था. इस घटना ने देश को बुरी तरह से झकझोर दिया था और उसी के बाद पीड़िता का नाम निर्भया दिया गया.
अंग्रेजी अखबार मेल टुडे को आशा देवी ने बताया कि गैंगरेप की घटना से अमन सदमें आ गया था. मगर उसे रोक नहीं सकता थी. उच्च शिक्षा मुहैया कराने के अलावा राहुल गांधी समय-समय पर उसे फोन किया करते थे और फोन पर उसे मोटिवेट किया करते थे कि जो करना है करो. बता दें कि जब बहन निर्भया की मौत हुई, अमन 12वीं कक्षा में पढ़ता था. उस वक्त वो मिलिट्री ज्वाइन करना चाहता था. मगर इस क्रूर घटना ने उसे सदमे में डाल दिया.
आशा ने कहा कि राहुल गांधी वो शख्स हैं, जिन्होंने अमन को मार्गदर्शन और सलाह दिया. परिवार को सपोर्ट करने के लिए जीवन में कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित किया. पढ़ाई के बाद वो डिफेंस सेना में शामिल होना चाहता था. मगर राहुल ने स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद पायलट ट्रेनिंग कोर्स करने के लिए कहा.
अमन की मां आशा ने कहा कि साल 2013 में सीबीएसई से बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद अमन ने राय बरेली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडान अकादमी में दाखिला लिया. राय बरेली में शिफ्ट होने के दौरान अमन ने मन बना लिया था कि वो इंडियन आर्मी की भर्ती परीक्षा देगा. मगर कोर्स ज्वाइन करते हुए उसे यह काम काफी कठिन लगा. उसे पढ़ाई के साथ-साथ इंडियन आर्मी की भर्ती परीक्षा की तैयारी का जरा भी समय नहीं मिला.
उन्होंने बताया कि 18 महीने के पायलट ट्रेनिंग कोर्स के दौरान अमन लगातार निर्भया केस के ट्रायल से अपडेट रहता था. जब वो पढ़ाई करता था, राहुल गांधी उससे फोन पर बातें करते थे और उसे नेवर क्वीट एटीट्यूड को अपनाने के लिए सिखाया करते थे. अमन अभी गुरुग्राम में करमर्शियल एयरलाइन के साथ फाइनल ट्रेनिंग कर रहा है. वह जल्द ही प्लेन उड़ाएगा. आशा ने ये भी कहा कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी उन्हें अक्सर फोन करती रहती हैं और स्वास्थ्य का हाल चाल लेती रहती हैं.
निर्भया का सबसे छोटा भाई पुणे से इंजीनियरिंग कर रहा है. इनके पिचा दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर स्थाई कर्मचारी के रूप में डेस्क जॉब करते हैं. बता दें कि 16 दिसंबर 2012 की रात निर्भया के साथ एक चलती बस में गैंगरेप हुआ था. उसके साथ 6 लोगों ने ऐसी हैवानियत की कि 29 दिसम्बर को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.