मोदी सरकार की रिपोर्ट: महिला सुरक्षा के मामले में दिल्ली फिर फिसड्डी, गोवा सबसे सुरक्षित

नई दिल्ली: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली बरसों से बदनाम रही है. एक बार फिर ये बात सामने आई है कि महिला सुरक्षा के मामले में दिल्ली की हालत आज भी बदतर है. प्लान इंडिया की ओर से तैयारी की गई रिपोर्ट में ये बात कही गई हैं. इसे केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने जारी किया है. यानी सरकार भी मानती है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा की हालत खराब है. इस रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा के लिए सबसे अच्छी स्थिति गोवा में है जो नंबर एक पर है. जबकि दिल्ली की हालत बेहद खराब है. यहां महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा की हालत ऐसी है कि रिपोर्ट में उसे कुल 30 राज्यों में से 28वें पायदान पर रखा गया है.
दिल्ली से नीचे उत्तर प्रदेश और बिहार हैं, यानी दिल्ली से भी ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में महिलाएं असुरक्षित हैं लेकिन जब देश की राजधानी में ही महिलाओं को डर लगता हो तो दूसरे राज्यों की बात क्या करें. वैसे हमने इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली की महिलाओं से बात की. प्लान इंडिया की इस रिपोर्ट में चार मापदंडों पर गौर किया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी और हिंसा के खिलाफ सुरक्षा. दिल्ली की बात करें तो यहां सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस पर है जो केंद्र सरकार के अधीन है लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के पैमाने को देखें तो केंद्र के साथ-साथ दिल्ली सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है. इन दोनों की स्थिति दिल्ली में अच्छी है जिससे ऐसा लगता है कि रिपोर्ट में सुरक्षा को ज्यादा अहमियत दी गई है.
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश और बिहार जिस तरह आखिरी के दो पायदान पर हैं वो भी कई सवाल खड़े करता है. उत्तर प्रदेश के चुनावों में बीजेपी ने महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाया था और उसके बाद यहां योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी. जबकि शराब बंदी के मुद्दे पर अपना समर्थन देते हुए बिहार में महिलाओं ने नीतीश कुमार के लिए जमकर वोट किया था. ऐसे में इस रिपोर्ट पर सीएम योगी और नीतीश कुमार को भी गौर करने की जरूरत है.
admin

Recent Posts

तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़ जिसमें 6 लोगों की गई जान, 25 लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से

तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से…

15 minutes ago

आज इन राशियों को मिलने वाली है खुशखबरी, जीवन में सूर्य की कृपा से होंगे बड़े बदलाव, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…

29 minutes ago

अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, शोक में समाजवादी परिवार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…

1 hour ago

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

9 hours ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

10 hours ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क अपने अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं, 2022 में उन्होंने ट्विटर खरीदने…

10 hours ago