मोदी सरकार की रिपोर्ट: महिला सुरक्षा के मामले में दिल्ली फिर फिसड्डी, गोवा सबसे सुरक्षित
मोदी सरकार की रिपोर्ट: महिला सुरक्षा के मामले में दिल्ली फिर फिसड्डी, गोवा सबसे सुरक्षित
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली बरसों से बदनाम रही है. एक बार फिर ये बात सामने आई है कि महिला सुरक्षा के मामले में दिल्ली की हालत आज भी बदतर है. प्लान इंडिया की ओर से तैयारी की गई रिपोर्ट में ये बात कही गई हैं. इसे केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने जारी किया है.
November 2, 2017 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली बरसों से बदनाम रही है. एक बार फिर ये बात सामने आई है कि महिला सुरक्षा के मामले में दिल्ली की हालत आज भी बदतर है. प्लान इंडिया की ओर से तैयारी की गई रिपोर्ट में ये बात कही गई हैं. इसे केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने जारी किया है. यानी सरकार भी मानती है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा की हालत खराब है. इस रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा के लिए सबसे अच्छी स्थिति गोवा में है जो नंबर एक पर है. जबकि दिल्ली की हालत बेहद खराब है. यहां महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा की हालत ऐसी है कि रिपोर्ट में उसे कुल 30 राज्यों में से 28वें पायदान पर रखा गया है.
दिल्ली से नीचे उत्तर प्रदेश और बिहार हैं, यानी दिल्ली से भी ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में महिलाएं असुरक्षित हैं लेकिन जब देश की राजधानी में ही महिलाओं को डर लगता हो तो दूसरे राज्यों की बात क्या करें. वैसे हमने इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली की महिलाओं से बात की. प्लान इंडिया की इस रिपोर्ट में चार मापदंडों पर गौर किया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी और हिंसा के खिलाफ सुरक्षा. दिल्ली की बात करें तो यहां सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस पर है जो केंद्र सरकार के अधीन है लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के पैमाने को देखें तो केंद्र के साथ-साथ दिल्ली सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है. इन दोनों की स्थिति दिल्ली में अच्छी है जिससे ऐसा लगता है कि रिपोर्ट में सुरक्षा को ज्यादा अहमियत दी गई है.
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश और बिहार जिस तरह आखिरी के दो पायदान पर हैं वो भी कई सवाल खड़े करता है. उत्तर प्रदेश के चुनावों में बीजेपी ने महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाया था और उसके बाद यहां योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी. जबकि शराब बंदी के मुद्दे पर अपना समर्थन देते हुए बिहार में महिलाओं ने नीतीश कुमार के लिए जमकर वोट किया था. ऐसे में इस रिपोर्ट पर सीएम योगी और नीतीश कुमार को भी गौर करने की जरूरत है.