गुजरात चुनाव में BJP का विज्ञापन- ये PM मोदी एकदम बेकार है, मीडिया वालों को कॉकटेल पार्टी नहीं देता

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में 1998 से सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी की साख सबसे बड़े दांव पर है. एक तो करीब दो दशक से भाजपा वहां सरकार चला रही है जिसमें 13 साल मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी तीन साल से देश के प्रधानमंत्री हैं. फिर भारतीय जनता पार्टी की बागडोर भी गुजरात के अमित शाह के हाथों में है. मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली आने के बाद राज्य में दो मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं. पहले आनंदीबेन पटेल सीएम बनाई गईं जिन्हें दो साल से कुछ ज्यादा समय तक कुर्सी पर रखने के बाद पार्टी ने पिछले साल विजय रुपाणी को सीएम बनाया. राज्य में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी और अगली सरकार कौन बनाएगा इसका फैसला 18 दिसंबर को मतगणना के बाद हो जाएगा.
गुजरात में सरकार बचाए रखने की लड़ाई लड़ रही भाजपा पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमले बोल रहे हैं. राज्य के अंदर हार्दिक पटेल की अगुवाई वाले पाटीदारों और जिग्नेश मेवानी की अगुवाई वाले दलितों ने भी पार्टी की नींद हराम कर रखी है. ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर तो भाजपा के खिलाफ कांग्रेस में ही शामिल हो गए हैं. ऐसे हालात में भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए एक वीडियो विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन का टैगलाइन है- क्या कहता है विकास- ‘मैं हूं विकास, मैं हूं गुजरात’ #ProudToBeGujarati #ProudToBeIndian
एक नाई की दुकान में राजनीतिक चकल्लस को केंद्र में रखकर बनाए गए इस विज्ञापन को रिवर्स गियर में बनाया गया है. रिवर्स गियर मतलब नेगेटिव सवाल पूछकर नरेंद्र मोदी का प्रचार करना. करीब 4 मिनट लंबे इस विज्ञापन में मोदी की घुमा-घुमाकर तारीफ की गई है जबकि लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेकर उन्हें कोसा गया है. हम विज्ञापन की पूरी बात-चीत को हू-ब-हू आपके सामने रख रहे हैं. इसे पढ़िए या नीचे विज्ञापन को देख लीजिए.
पहला शख्स: अरे ये मोदी ने तो हद ही कर दी है यार…
दूसरा शख्स: अरे डिक्टेटर इंसान है यार, छोड़ ना. परेशान करके रख दिया है मोदी ने…छै…
तीसरा शख्स नमस्ते गुरु, एकदम सच बात कही आपने. एकदम सच बात कही आपने, मोदी ने परेशान कर दिया है. और पीएम का काम क्या होता है. मौन होकर बैठे रहना. और ज्यादा से ज्यादा कुछ फाइलें साइन करनी होती हैं. और मैं कहता हूं कि अगर कुछ करना ही है तो घोटाला करो. कौन मना कर रहा है. अरे यार, पांच साल मिले हैं जैसे-तैसे, उसे कहां ये गरीबों के बैंक खाते खोलने में वेस्ट करें, उससे अच्छे अपने खाते ना भर लें. मोदी एक नंबर का तानाशाह है. डिक्टेटर. अरे बड़े-बडे फैसले अपने दम पर लिए. अरे किसी के कंधे पर बंदूक तो रखनी थी? नोटबंदी, कालाबाजारी पर रोक, सर्जिकल स्ट्राइक. अरे बाप रे. अरे कितने रिस्की फैसले लिए थे यार. सच में, सुसाइड जैसे, पर पता है कि भाई खत्म हो जाएगा. अगर सिस्टम ने सपोर्ट नहीं किया तो, पर नहीं- भाई तो भाई है ना.
अरे क्या जरूरत है सुबह पांच बजे उठकर काम पर लगने की? अरे लोगों की आदत बिगड़ रही है उनका ऐसा विहैवियर देखकर. एक तो साल में छुट्टी नहीं लेता और दिवाली पर कहां जाता है पता है? बॉर्डर पे, जवानों से मिलने. ये पीएम मोदी एकदम बेकार है. मीडिया वालों को कॉकटेल पार्टी नहीं देता, रिपोर्टरों को फॉरेन ट्रिप पर नहीं ले जाता. यहां तक कि ये आदमी को फैमिली की वैल्यू ही नहीं है. इनके एक भी फैमिली मैंबर को फ्लैट नहीं, जमीन नहीं, फॉरेन की ट्रिप नहीं. अरे मोदी जी, कुछ तो शर्म करो, कुछ तो शर्म करो. आपने दुनिया में देश का नाम कर लिया, लेकिन सुना है कि उनके भाईयों के बच्चों ने अभी तक प्लेन नहीं देखा अंदर से.
अरे आप तो रिपोर्टर लग रहे हैं, जरा समझाइए इनको, जरा समझाइए कि गरीब के घर पर गैस पहुंचाके और पैसे वालों के घर से गैस की सब्सिडी बंद करवाके वोट नहीं मिलते. अरे वोट के लिए तो जिगर चाहिए जिगर. जात-पात करनी पड़ती है, वोट बैंक बनानी पड़ती है, अरे ये मेक इन इंडिया और स्टैंड अप इंडिया से क्या होने वाला है? कुछ नहीं. अरे तुम लोग मुफ्त की रेवड़ियां बांटते रहो बस.
भाई नहीं चाहिए हमें स्वच्छ इंडिया. नहीं चाहिए हमें न्यू इंडिया. हमारा ओल्ड इंडिया ही बराबर है, एकदम. अपनी-अपनी जेबें भरो, सड़कों पर गंदगी करो और घर रखो चकाचक. सच में, ऐसा पीएम तो इंडिया में आया ही नहीं. सही कहा ना मैंने भाई.
दूसरा शख्स: यार ऐसा पीएम तो सच में आया ही नहीं कभी इंडिया में.
तीसरा शख्स- किसी को इंट्रेस्ट ही नहीं है, किसी को इंट्रेस्ट ही नहीं है. लालू प्रसाद यादव को उनके बेटे को सेट करना है. मुलायम सिंह यादव अपनी पूरी फैमिली को सेट करने में लगे हैं. सोनिया जी को राहुल को सेट करना है. अरे पर ये तो सोचो कि इस देश को सेट करने में किसका इंट्रेस्ट है? अगर आज मोदी फेल हुआ ना. तो अगले 100 सालों तक कोई भी प्राइम मिनिस्टर करप्शन के सामने लड़ने की हिम्मत ही नहीं करेगा. सिर्फ वो हाथ जोड़ेगा और तौबा करेगा. फिर बस करते रहना. मेरा भारत महान. मेरा भारत महान. छोड़ यार.
दूसरा शख्स- अरे सर आप अपना नंबर दो ना. मैं इसपर स्टोरी करूंगा. सर आपका नाम.
तीसरा शख्स- मैं हूं विकास. मैं हूं गुजरात. सेव कर लेना.
ये भी पढ़ें-
वीडियो-

वीडियो-

admin

Recent Posts

तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़ जिसमें 6 लोगों की गई जान, 25 लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से

तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…

33 minutes ago

आज इन राशियों को मिलने वाली है खुशखबरी, जीवन में सूर्य की कृपा से होंगे बड़े बदलाव, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…

48 minutes ago

अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, शोक में समाजवादी परिवार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…

1 hour ago

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

10 hours ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

10 hours ago