आधार कार्ड की अनिवार्यता के खिलाफ दायर याचिकाओं पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में कल यानी शुक्रवार का दिन काफी अहम होने वाला है. आधार के मामले पर कल सुप्रीम कोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाओँ पर सुनवाई है. शुक्रवार को आधार कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनावाई करेगा.
पहले मामले में बैंक अकाउंट को आधार से अनिवार्य रूप से लिंक करने के खिलाफ दायर याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. दरअसल रिजर्व बैंक ने साफ किया था कि बैंक अकाउंट्स को आधार कार्ड से लिंक करना प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत अनिवार्य है. आरबीआई के इस फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका कल्याणी मेनन सेन ने दायर की है. वह अपने आपको नारीवादी बताती हैं जो बीते 25 साल से महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर काम कर रही हैं. कल्याणी ने 23 मार्च को टेलिकॉम डिपार्टमेंट द्वारा जारी उस सर्कुलर को भी चुनौती दी है जिसमें कहा गया था कि सभी नागरिकों को अपने मोबाइल नंबरों को भी आधार से लिंक करवाना होगा. उनका कहना है कि दोनों ही फैसलों से लोगों की निजता का हनन होता है इसलिए ये असंवैधानिक हैं.
सेन ने अपनी याचिका वकील विपिन नायर के जरिए दाखिल की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत नियमों में संशोधन करके बैंक खातों के साथ आधार को जोड़ने का फैसला उस वादे का उल्लंघन है जिसमें कहा गया था कि बायॉमीट्रिक्स का हिस्सा बनना स्वैच्छिक होगा.
वहीं दूसरे मामले में आधार कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. यह मामला जस्टिस जे. चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने आया और याचिकाकर्ता के वकील ने तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि इसी तरह की याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के लिए पहले से सूचीबद्ध हैं.
कर्नाटक के मैथ्यू थॉमस ने आधार कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा था कि यह निजता के अधिकार का उल्लंघन करता है और बायोमेट्रिक प्रणाली ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है. इससे पहले सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं और कई अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के केंद्र के कदम को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है. हाल में सुप्रीम कोर्ट की नौ न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने कहा था कि संविधान के तहत निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है.
ये भी पढ़ें-
वीडियो-
वीडियो-
admin

Recent Posts

बर्फ में पाइप ठीक करने कूद पड़ा जवान, Video देखकर चौंक जाएंगे आप

उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…

5 minutes ago

भारत देगा पाकिस्तान को पटखनी, टीम इंडिया का ऐसा है दुबई में रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…

18 minutes ago

रसियन पत्नी को देखकर लोगों नेa किए भद्दे कमेंट वीडियो भी बनाया, पढ़कर उड़ जाएंगे होश

मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…

20 minutes ago

अपने ही लोगों की दुश्मन बनी म्यांमार सेना, किए हवाई हमले, 40 की मौत, कई घायल

पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…

1 hour ago

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा, प्लांट की चिमनी गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…

1 hour ago

रोजगार मांगो के तो लाठियां पड़ेगी, 80 लाख की डकैती का खुला राज, चंद्रशेखर आजाद ने किया पर्दाफाश

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…

1 hour ago