Advertisement

नावेद के लिए तगड़ा इंतजाम, अब नहीं बोल पाएगा झूठ

नई दिल्ली. उधमपुर में बीएसएफ की टुकड़ी पर हमला करने के बाद पकड़े गए आतंकी नावेद का मंगलवार के दिन लाई डिटेक्टर (झूठ पकड़ने वाला ) टेस्ट होगा. इसके लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को दिल्ली की एक अदालत से अनुमित दे दी है. कोर्ट के बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान जिला न्यायाधीश […]

Advertisement
  • August 17, 2015 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. उधमपुर में बीएसएफ की टुकड़ी पर हमला करने के बाद पकड़े गए आतंकी नावेद का मंगलवार के दिन लाई डिटेक्टर (झूठ पकड़ने वाला ) टेस्ट होगा. इसके लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को दिल्ली की एक अदालत से अनुमित दे दी है.

कोर्ट के बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान जिला न्यायाधीश अमरनाथ ने नावेद के राजी होने पर उसके पोलीग्राफी परीक्षण के एनआईए के अनुरोध को मान लिया. नावेद ने उर्दू में लिखकर इस परीक्षण के लिए अपनी सहमति दी. नावेद का लाई डिटेक्टर टेस्ट सीजीओ परिसर में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में 11 बजे होगा.

उसके जांचकर्ताओं का कहना है कि वह कई बार झूठ बोल रहा है. वह 24 अगस्त तक एनआईए की हिरासत में रहेगा. सोमवार के दिन एनआईए की पूछताछ में लश्कर-ए-तैयबा के बारे में खुलासा करते हुए नावेद ने कहा,’ मुझे ड्रग्स की लत लश्कर के आतंकियों ने लगाई. वे मेरे परिवार को धमकाते थे.’

Tags

Advertisement