Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: कांगड़ा रैली में बोले पीएम मोदी, देवभूमि को राक्षसों से मुक्त कराना है

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: कांगड़ा रैली में बोले पीएम मोदी, देवभूमि को राक्षसों से मुक्त कराना है

हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा में एक रैली को संबोधित किया.

Advertisement
  • November 2, 2017 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में लोगों की खुशहाली के लिए पांच राक्षसों के खात्मे की बात कही. पीएम मोदी ने लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने की बात कही ताकि लोगों को इन राक्षसों से मुक्ति मिले. मोदी ने कांग्रेस पर राज्य को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को लूटा है, उन्हें विदाई देने का अवसर आप लोगों के पास नौ नवंबर को है.
 
रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि हमारा कांग्रेस मुक्त भारत कहना उनको चुभता है. कांग्रेस जातिवाद फैलाने वाली पार्टी बन गई है, सड़ी हुई सोच का नमूना है कांग्रेस. पीएम ने कहा कि हम सड़ी हुई सोच का नमूना कांग्रेस को मिटाने के लिए जनजागरण अभियान चला रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 5 राक्षस पाले हैं. पहला है खनन माफिया, दूसरा वन माफिया, तीसरा ड्रग माफिया, चौथा टेंडर माफिया और पांचवा दानव ट्रांसफर माफिया है. इन 5 दानवों की आत्मा पोलिंग बूथ के बटन में है. पीएम ने कहा कि पुरानी कथा में हम सुनते थे कि देव और दानव के बीच में लड़ाई होती थी. देवों के सामने राक्षसों को पैदा करने का काम कांग्रेस सरकार ने शासन में बैठकर किया है. 
 
मोदी ने कहा, हिमाचल प्रदेश के सीएम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अपने मैनिफेस्टो में कह रहे हैं कि उनकी एक बार फिर सरकार बनी तो वह जीरो टॉलरेंस अपनाएंगे. इस बात पर एक बच्चा भी विश्वास नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने हिमाचल प्रदेश में काफी लंबे समय तक समय बिताया है. यहां के हर शहर से भली-भांति परिचित हूं. यहां की हर गली को जानता हूं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधनसभा का चुनाव 9 नवम्बर को होना है. मतगणना 18 दिसम्बर को होगी.
 

Tags

Advertisement