अहमदाबाद. गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी आज एक बार फिर से गुजरात जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर की स्थापना के सिल्वर जुबली प्रोग्राम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी यहां से पाटीदारों को कोई संदेश जरूर देंगे. पीएमओ सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी शाम 5 बजे आर्मी के हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां से वह राजभवन जाएंगे.
अक्षरधाम मंदिर में कार्यक्रम सुबह शाम 6 बजे शुरू होगा. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 6 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे अक्षरधाम मंदिर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे मंदिर पहुंचेंगे जहां अभिषेक, दर्शन और उसके बाद प्रवचन भी होगा. करीब 8 बजे तक ये कार्यक्रम चलेगा. गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले मतदान से पहले भाजपा पाटीदारों को मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. बता दें कि गांधीनगर के स्वामीनारायण संप्रदाय के अक्षरधाम मंदिर से काफी बड़ी तादात में पाटीदार जुड़े हुए हैं. इसलिए पीएम मोदी का यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है.
बता दें कि पिछले 22 साल से गुजरात में सत्तारूढ बीजेपी के लिए पाटीदार समुदाय एक बडा वोट बैंक रहा है. अब भी इनकी एक बडी तादाद, विशेष रूप से पुरानी पीढी के लोग, बीजेपी के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. मोदी की स्वामीनारायण मंदिर की यात्रा कुछ नाराज पाटीदारों को भी वापस बीजेपी की ओर मोड़ सकती है. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा. जबकि दूसरे चरणे के तहत 14 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.