Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसके नाम पर रखा गया इंदिरा गांधी का नाम, क्या है नेहरू परिवार का आगरा कनेक्शन ?

किसके नाम पर रखा गया इंदिरा गांधी का नाम, क्या है नेहरू परिवार का आगरा कनेक्शन ?

मोतीलाल नेहरू के पिता का नाम परिवार गंगाधर नेहरू बताता है और उनकी मुगल ड्रेस में एक पेंटिंग ही मिलती है. परिवार के मुताबिक वो दिल्ली में कोतवाल थे और 1857 क्रांति विफल होने के बाद वो किसी तरह से बच बचाकर दिल्ली से आगरा निकल गए

Advertisement
  • November 1, 2017 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मोतीलाल नेहरू के पिता का नाम परिवार गंगाधर नेहरू बताता है और उनकी मुगल ड्रेस में एक पेंटिंग ही मिलती है. परिवार के मुताबिक वो दिल्ली में कोतवाल थे और 1857 क्रांति विफल होने के बाद वो किसी तरह से बच बचाकर दिल्ली से आगरा निकल गए, साथ में अपने दो बेटों और बीवी को भी ले गए. इन्हीं गंगाधर नेहरू यानी इंदिरा के परदादा से नाम जुड़ा है इंदिरा गांधी का. जबकि इनकी मौत तो तभी हो गई थी, जबकि मोतीलाल नेहरू गर्भ में थे.
 
दिलचस्प बात ये है कि गंगाधर नेहरू की पत्नी यानी इंदिरा गांधी की परदादी का नाम था जियोरानी या इंदिरा रानी और मोतीलाल अपनी मां के काफी निकट थे. तीनों भाइयों में सबसे छोटे होने की वजह से मोतीलाल को अपनी मां का प्यार भी ज्यादा मिला. सो मां की याद में मोतीलाल नेहरू ने अपनी नातिन का नाम भी रख दिया इंदिरा.
 

ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि जवाहर लाल नेहरू के एक बेटा भी हुआ था लेकिन वो 6 से 7 दिनों के अंदर ही बीमारी के चलते चल बसा था लेकिन क्या था नेहरू परिवार का आगरा कनेक्शन, जानने के लिए देखिए ये वीडियो शो-
 

Tags

Advertisement