राहुल गांधी लिखकर ले लें, हिमाचल में BJP की लहर नहीं सुनामी आने वाली है: अमित शाह
राहुल गांधी लिखकर ले लें, हिमाचल में BJP की लहर नहीं सुनामी आने वाली है: अमित शाह
हिमाचल के मंडी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल को हिमाचल में बीजेपी की जीत साफ दिख रही है. अमित शाह ने रैली में आई भीड़ को देखकर कहा कि इस बार हिमाचल में बीजेपी की सुनामी आने वाली है.
November 1, 2017 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मंडी: हिमाचल के मंडी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल को हिमाचल में बीजेपी की जीत साफ दिख रही है. अमित शाह ने रैली में आई भीड़ को देखकर कहा कि इस बार हिमाचल में बीजेपी की सुनामी आने वाली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता वीरभद्र सरकार से उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और घोटाले का हिसाब मांग रही है. बीजेपी की सरकार जहां-जहां बनी है वहां-वहां विकास की नदी बह रही हैं. बता दें कि हिमाचल में 68 सीटों के लिए नौ नवंबर को मतदान होगा, जबकि रिजल्ट 18 दिसंबर को घोषित होंगे.
शाह ने आगे कहा कि हिमाचल में बीजेपी की लहर नहीं सुनामी चल रही है. उन्होंने जनता से कहा कि आप लोगों के मन में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मन में जो प्यार है उसके लिए मैं इसके लिए आपको पूरी पार्टी की तरफ से नमन करता हूं. राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा चाहें तो लिख कर ले लें, हिमाचल में बीजेपी की ही सरकार आने वाली है. हिमाचल को पांच-पांच साल वाली सरकार नहीं चाहिए, उसे अब 20 साल वाली स्थिर और बिना भ्रष्टाचार वाली सरकार चाहिए.
अमित शाह ने हमीरपुर रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारें जो काम 50 साल में न कर पाई हों वो काम मोदी सरकार ने सिर्फ तीन साल में कर दिखाया है. विपक्षी दल भी बीजेपी सरकार के काम पर सवाल नहीं उठा सकते और किसी भी तरह का सरकार पर आरोप नहीं लगा सकते. मोदी सरकार ने तीन साल में ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का गौरव बढ़ाया है और विकास के गु्ब्बारे में केवल बीजेपी ही हवा भरती है.
बता दें कि हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज शिमला के विकास भवन में अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी के विजन डॉक्युमेंट के जवाब में विकास होगा उम्मीद से ज्यादा के नारे से दिया. कांग्रेस ने युवाओं पर फोकस करते हुए रोजगार के साथ मेधावी छात्रों को लैपटॉप का वादा किया है. सीएम वीरभद्र ने एक लाख रुपये तक का लोन ब्याजमुक्त करने के साथ न्यूनतम मजदूरी 350 करने का वादा किया है.