Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रायबरेली के उंचाहार NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से अबतक 30 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

रायबरेली के उंचाहार NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से अबतक 30 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि प्लांट का बॉयलर पाइप फटने से ये हादसा हुआ है.

Advertisement
  • November 1, 2017 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में उंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट में बॉयलर फट गया है. इस घटना में अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए हैं. राज्य सरकार ने 4 लोगों की मौत और 40-50 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि प्लांट का बॉयलर पाइप फटने से ये हादसा हुआ है. मरने वालों की संंख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. रायबरेली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसदीय सीट है जहां से वो लोकसभा का चुनाव जीतती हैं. रायबरेली के डीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि ज्यादा प्रेशर के कारण प्लांट का एश-पाइप फट गया. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि प्लांट का ये एश पाइप ट्रायल में था. यूपी के एडीजी ने 16 लोगों के मरने और 40-50 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों को 2 लाख, गंभीर घायलों को 50 हजार और मामूली घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है.

रायबरेली के उंचाहार में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी एनटीपीसी इस प्लांट से 1550 मेगावाट बिजली पैदा करती है. 1988 में शुरू हुआ उंचाहार थर्मल पावर प्लांट में इसी साल चौथी यूनिट लगाई गई थी. एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसकी कुल क्षमता 51708 मेगावाट बिजली पैदा करने की है.सीएम कार्यालय ने भी ट्वीट कर बताया है कि मुख्यमंत्री ने रायबरेली के डीएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी कहा कि घायलों का इलाज एसजीपीजीआई में किया जाएगा जिसका पूरा खर्च यूपी सरकार वहन करेगी. 

एनटीपीसी की तरफ से भी इस मामले में प्रेस रिलीज जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि दोपहर करीब 3:30 बजे एनटीपीसी उचाहार के यूनिट 6 में अचानक धमाका हुआ जहां से गर्म हवा और भाप निकली जिससे वहां काम कर रहे लोग हताहत हुए. घटना के बाद करीब 80 लोगों को तुरंत एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. ज्यातर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. 8 लोग इस घटना में जख्मी हुए और दस लोग जो गंभीर रूप से जख्मी थे उन्हें तुरंत लखनऊ अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया. एनटीपीसी मैनेजमेंट ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है जो इस बात की जांच करेगी कि ये घटना आखिर कैसे हुई. पीड़ित लोगों के परिवार की हर संभव मदद की जा रही है.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां करीब 150 लोग काम कर रहे थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. 

Tags

Advertisement