Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रायबरेली के उंचाहार NTPC पावर प्लांट में पिछले साल भी हुए थे 2 हादसे मगर नहीं सीखा सबक

रायबरेली के उंचाहार NTPC पावर प्लांट में पिछले साल भी हुए थे 2 हादसे मगर नहीं सीखा सबक

एनटीपीसी उचाहार प्लाट कोयला आधारित प्लांट है जो यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, चंडीगढ़ और उत्तरांचल को बिजली सप्लाई करता है.

Advertisement
उंचाहार NTPC
  • November 1, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रायबरेली:उंचाहार NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) प्लांट के बॉयलर धमाके में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. एनटीपीसी के प्लांट में ये दुर्घटना का पहला मामला नहीं है. पिछले साल भी इसी तरह का हादसा हुआ था जब 500 मेगावाट वाले चौथे प्लांट से कोल ब्लॉकेज निकालने की कोशिश कर रहे कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. अक्टूबर 2016 में भी 100 टन का गर्डर टूटकर कर्मचारियों पर गिर गया था जिसमें पंजाब के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी. इस हादसे की प्रारंभिक जांच में पता चला था कि क्रेन के जरिए बॉयलर रूम तक गर्डर को पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी कि क्रेन की सपोर्टिंग केबल टूट गई और गर्डर कर्मचारियों पर जा गिरा. एनटीपीसी उंचाहार प्लाट कोयला आधारित प्लांट है जो यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, चंडीगढ़ और उत्तरांचल को बिजली सप्लाई करता है.

बताया जा रहा है कि जिस यूनिट के बॉयलर में ये हादसा हुआ वोबॉयलर ट्रायल पर था. मॉरीशस दौरे पर गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्य सचिव को पीड़ितों तक जल्द से जल्द बाहर निकालने और बचाव कार्य शुरू करने का आदेश दिया है.एनटीपीसी उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 1550 मेगावाट का पावर प्लांट चलाता है. फिरोज गांधी ऊंचाहार थर्मल पावर प्लांट इंदिरा गांधी के पूर्व पति फिरोज गांधी के नाम पर रखा गया था. 1988 में प्लांट की पहली यूनिट शुरू हुई थी. इसकी चौथी यूनिट अप्रैल 2017 में शुरू की गई थी.सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार के लिए दो लाख रूपये मुआवजे का एलान किया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को लिए पचास हजार और मामूली रूप से घायल पीड़ितों के लिए 25 हजार रूपये के मुआवजे की घोषणा की गई है. घटनास्थल पर राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 32 लोगों की टीम उचाहार के लिए निकल चुकी है. जिला प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रायबरेली के उंचाहार NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Tags

Advertisement