नई दिल्ली. पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की वेबसाइट हैक कर उस पर भारत के खिलाफ शर्मनाक संदेश लिख दिए. हैक करने के बाद साइट पर पाकिस्तानी हैकरों ने कारगिल युद्ध के कार्टून अपलोड कर दिए. कार्टून में पाकिस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरनल परवेज मुशर्रफ को भारतीय सेना को यह चेतावनी देते हुए दिखाया गया है कि ‘कारगिल भूल गए क्या?’
हैक कर लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’
पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान एसीबी की साइट पर जो कार्टून अपलोड किए हैं, उन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ है. कार्टून में मुशर्रफ को भारतीय सेना के जवानों की बॉडी के पास खड़ा हुआ दिखाया गया है और लिखा है ‘अरे मेरे बच्चों, अपना मुंह तो पहले बना लो जंग करने वाला, तुम लोगों तो जब भी पाकिस्तान के साथ लड़ाई की है, अपनी लाशें छोड़कर भागे हो, कारगिल भूल गए क्या?’
अपलोड की 100 से ज्यादा तस्वीरें
हैक की गई साइट पर हैकरों ने मुशर्रफ के कार्टून के अलावा भारत को निशाना बनाने वाली 100 से ज्यादा फोटो लोड की हैं. इनमें 1965 की जंग की और कारगिल वॉर की फोटो हैं, जिनमें भारतीय सेना को जवानों की लाशें सौंपते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स को दिखाया गया है. साथ ही, तस्वीरों में 1947, 1948 का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘हम से पंगा लोगे तो तुम्हारा यही हाल होगा.’ हैकर्स ने अपना नाम मोहम्मद बिलाल एंड काई H4X0r लिखा है.