न्यूयॉर्क आतंकी हमला: पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं ने की हमले की निंदा
न्यूयॉर्क आतंकी हमला: पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं ने की हमले की निंदा
अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैनहटन आतंकी हमला हुआ है. हमला मंगलवार दोपहर करीब 3:15 बजे हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई
November 1, 2017 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैनहटन आतंकी हमला हुआ है. हमला मंगलवार दोपहर करीब 3:15 बजे हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. इस हमले की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटिश पीएम थेरेसा मै समेत कई विश्व नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है. इस हमले के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मलावर का नाम सेफुलो साइपोव है और उसकी उम्र 29 साल की बताई जा रही है. इस हमले को न्यूयॉर्क के मेयर बिल दे ब्लाज़ियो ने एक आतंकी हमला करार दिया है.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की कड़े निंदा की है. मोदी ने आज अपने शोक संदेश में घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, मैं न्यूयॉर्क सिटी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहटन आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘न्यूयॉर्क में एक बीमार किस्म के आतंकी का हमला है, सुरक्षा एजेंसियां इसपर अपनी नजरें बनाए हुए हैं’. ट्रंप ने लिखा, ‘मध्य-पूर्व ईस्ट में हराने के बाद अब ISIS को वापस नहीं आने देंगे और न ही अमेरिका में घुसने देंगे’. राष्ट्रपति ट्रंप हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना भी जाहिर की है. वहीं घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए न्यूयॉर्क के मेयर ने इसे कायरतापूर्व आतंकी वारदात बताया है. ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने भी न्यूयॉर्क आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे ‘कायरतापूर्ण कृत्य’ बताया है. उन्होंने कहा कि हम मिलकर आतंक की बुराई को हरा सकते है. उन्होंने कहा कि हम न्यूयॉर्क पुलिस के साथ है.