Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में शांति से बौखलाया पाकिस्तान, ISI को कश्मीरी आतंकियों पर भरोसा नहीं, जैश को सौंपा जिम्मा

कश्मीर में शांति से बौखलाया पाकिस्तान, ISI को कश्मीरी आतंकियों पर भरोसा नहीं, जैश को सौंपा जिम्मा

कश्मीर में शांत हो रहे हालात से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI बौखला गई है. इंडिया न्यूज़ को IB की एक EXCLUSIVE रिपोर्ट मिली है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ISI ने कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए एक नया टेरर प्लान तैयार किया है. इसके तहत ISI ने घाटी में दहशतगर्दी की जिम्मेदारी अब विदेशी आतंकियों को सौंपी है.

Advertisement
  • October 31, 2017 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: कश्मीर में शांत हो रहे हालात से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI बौखला गई है. इंडिया न्यूज़ को IB की एक EXCLUSIVE रिपोर्ट मिली है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ISI ने कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए एक नया टेरर प्लान तैयार किया है. इसके तहत ISI ने घाटी में दहशतगर्दी की जिम्मेदारी अब विदेशी आतंकियों को सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी आतंकियों को कश्मीर में सुरक्षाबलों पर बड़े हमले करने को कहा गया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में बर्फबारी शुरू होने से पहले ऐसे हमले के निर्देश आतंकियों को दिए गए हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, ISI को अब कश्मीर के स्थानीय लश्कर और हिजबुल आतंकियों पर भरोसा नहीं रहा.
 
दरअसल कश्मीर में सेना के ऑपरेशन ऑल आउट ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की नींद उड़ा दी है. करीब हर रोज घाटी के किसी न किसी इलाके में एनकाउंटर में आतंकी मार गिराए जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में अबु दुजाना, यासीन यटटू, सब्जार भट्ट,अबू इस्माइल और अब्दुल कयूम नजर जैसे कई खूंखार आतंकी कमांडर सुरक्षा बलों के हाथों मारे जा चुके हैं. यही वजह है कि ISI ने अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है. स्थानीय आतंकियों की जगह अब विदेशी आतंकियों को हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
 

ISI ने अपनी नई रणनीति के तहत साउथ कश्मीर के जिन इलाकों को टारगेट किया है, उनमें त्राल, पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम शामिल है. इन इलाकों में जैश के विदेशी आतंकियों को सुरक्षाबलों पर हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इन इलाकों में लश्कर और हिजबुल के स्थानीय आतंकियों को जैश के विदेशी आतंकियों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट मुहैया कराने को कहा गया है. इसके अलावा लश्कर के लोकल आतंकियों को कहा गया है कि वो नार्थ कश्मीर में बड़े पैमाने पर हिंसा और अशांति फैलाएं.
 

Tags

Advertisement