मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों का दिखने लगा असर, वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में 100वां स्थान
मोदी सरकार के लिए एक अच्छी खबर है. मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे आर्थिक सुधारों का अब असर दिखने लगा है. मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि विश्व बैंक के 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' इंडेक्स में भारत ने इस साल जबरदस्त छलांग लगाई है.
October 31, 2017 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः मोदी सरकार के लिए एक अच्छी खबर है. मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे आर्थिक सुधारों का अब असर दिखने लगा है. मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि विश्व बैंक के ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ इंडेक्स में भारत ने इस साल जबरदस्त छलांग लगाई है. साल 2014 में भारत इस इंडेक्स रैंकिंग में 142वें स्थान पर था, जबकि पिछले साल सुधार करते हुए भारत 130वें स्थान पर पहुंच गया था. इस साल भारत ने स्थिति सुधारते हुए 30 पायदान की लंबी छलांग लगाई और 100वें स्थान पर पहुंच गया. बता दें कि यह पहली बार है जब भारत कारोबार सुगमता के मामले में शीर्ष 100 देशों में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. इस इंडेक्स में 190 देशों को शामिल किया गया है.
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में आर्थिक माहौल में सुधार करने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत ने अपनी जगह बनाई है. रिपोर्ट के अनुसार, बुनियादी ढांचे में सुधार करने के मामले में भारत टॉप पर है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में टैक्स का भुगतान करना भी आसान हुआ है. इस मामले में भारत की रैंकिंग में 53 अंकों का सुधार हुआ है. भारत टैक्स भुगतान को आसान बनाने के मामले में 119वें स्थान पर पहुंच गया है. आर्थिक सुधारों की वजह से ही भारत ने इंडेक्स रैंकिंग में टॉप 100 में जगह बनाई है. दिवालियापन से निपटने के मामले में भी भारत सुधार करते हुए 136वें स्थान से 103वें स्थान पर पहुंच गया है. बता दें कि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ इंडेक्स में पड़ोसी देश भूटान 75वें और नेपाल 105वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा है.
Historic jump in ‘Ease of Doing Business’ rankings is the outcome of the all-round & multi-sectoral reform push of Team India. pic.twitter.com/DhrEcuurgi
वित्तमंत्री जेटली ने मंगलवार को बताया कि दूसरे देशों से व्यापार आदि क्षेत्रों में सुधार के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है. इन क्षेत्रों तेजी से काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ इंडेक्स में 50वें स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है. देश में आर्थिक सुधारों की बदौलत सरकार जल्द यह लक्ष्य हासिल कर लेगी. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में भारत ने 8 अन्य क्षेत्रों में भी सुधार करते हुए रैंकिंग में सुधार किया है.
– बिजनेस करने के बेहतर माहौल के मामले में भारत 130वें स्थान से 100वें स्थान पर पहुंच चुका है.
1- छोटे शेयरधारकों की सुरक्षा के मामले में भारत चौथे स्थान पर है.
2- बिजनेस के लिए क्रेडिट उपलब्ध कराने के मामले में भारत 29वें स्थान पर पहुंचा.
3- दिवालिया से निपटारे के मामले में भारत ने 103वां स्थान हासिल किया है.
4- सीमा पार से व्यापार में भारत ने रैंकिंग में सुधार करते हुए 146वें स्थान पर जगह बनाई है.
5- प्रॉपर्टी रजिस्टर करवाने संबंधी मामले में भारत को 154वां स्थान मिला है.
6- बिजनेस शुरू करने के लिहाज से भारत 156वां बेहतरीन देश है.
7- कांट्रैक्ट लागू करवाने संबंधी मामले में भारत ने 164वें स्थान पर जगह बनाई है.
8- कंस्ट्रक्शन परमिट के मामले में भारत ने 8 अंकों की छलांग के साथ 181वें स्थान पर जगह बनाई.